अजमेर. होली रंग, उमंग और मस्ती का त्योहार है. यह पर्व है जो लोगों को नजदीक लाता है, लेकिन कोरोना महामारी अभी थमी नहीं है. संक्रमण पहले से ज्यादा तेजी से फैल रहा है. अजमेर में 50 से 60 कोरोना पॉजिटिव मरीज रोज सामने आ रहे हैं. ऐसे में आवश्यक है कि होली के रंग सुरक्षा के संग हो, ताकि आप और आपके अपने सुरक्षित रहें. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ज्यादातर मरीज लोगों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं.
जिला एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. केके सोनी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए बने प्रोटोकॉल का अनुसरण करना लोगों ने कम कर दिया है. यही वजह है कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. होली पर विशेष सावधानी रखने की जरूरत है. लोग मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना ना भूलें. डॉ. सोनी ने बताया कि विभाग ने पहले से तिगुने स्तर पर सैंपलिंग करना शुरू कर दिया है. वहीं, वैक्सीन के लिए भी जिले में मेगा कैंप लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री के अनुसार ज्यादातर मरीज शादियों में शरीक होने से संक्रमण के शिकार हुए हैं. इनके अलावा कई मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री भी है. इनमें कई लोग कुंभ मेले में भी होकर आए हैं. इनके अलावा बैंक ऑफिसर और दुकानदार भी शामिल है. यह सभी लोग दूसरों से संपर्क में आए हैं. ऐसे में होली पर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लोग ना जाएं और मास्क लगाकर ही होली खेले.
पढ़ें: यहां होली पर होती है मृत आत्माओं की पूजा, 12 दिन बाद खेलते हैं धुलंडी... जानें 100 साल पुरानी परंपरा
बता दें कि अजमेर में मार्च माह में 350 के करीब कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. इनमें सात कोरोना पॉजिटिव मरीज जेएलएन अस्पताल में भर्ती है. डॉ. सोनी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उनके घरों पर ही 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, एक ही परिवार से चार मरीज मिलने पर उसके घर और आसपास क्षेत्र को माइक्रो कंटोनमेंट जॉन घोषित किया जा रहा है.