अजमेर. संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन समिति की ओर से क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर कार्यक्रम के तहत केंद्रीय कारागृह परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए पौधारोपण करना बेहद जरूरी है. वहीं कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर खुशाल यादव, अजमेर पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप सहित एसओजी डीआईजी भी शामिल रहे.
संभागीय आयुक्त वीणा प्रधान ने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए समाज को जागरूक होना बेहद जरूरी है और सामाजिक संस्थाओं को अहम भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए आयुर्वेद का काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता को अत्यधिक बढ़ाता है तो वहीं ये पेड़ों की देन है. इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए, जिससे पर्यावरण प्रदूषित ना हो.
पौधारोपण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि पौधारोपण के बाद पौधों की देखभाल करना काफी जरूरी है और बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए युवा वर्ग को भी आगे आना चाहिए. केंद्रीय कारागृह की अधीक्षक प्रीति चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल परिसर में प्रत्येक कैदी को वह देखभाल के लिए एक पेड़ आवंटित किया गया है. जहां पूर्वांचल जन चेतना समिति के महासचिव शिव कुमार बंसल ने भी कहा कि रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर कार्यक्रम के तहत केंद्रीय कारागृह परिसर में 500 आम एवं आंवला के पेड़ लगाकर पौधारोपण किया गया.
कारागृह परिसर में 508 एवं आंवला के पौधों का सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए पौधारोपण किया गया. उन्होंने कहा कि महिला कैदियों द्वारा सभी पौधों को लगाया गया है और उनकी साज संभाल भी उनके द्वारा ही रखी जाएगी.