अजमेर. दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से देशभर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, सोमवार को अजमेर में जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा. जिससे की दुर्घटनाएं कम हो और इसमें होने वाली मौतों की संख्या में कमी आ सके.
शर्मा ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि दुर्घटना होने के बाद आम व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद नहीं करता है और ऐसे में उसकी मौत हो जाती है. इसको लेकर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर के लोगों को सजग किया जाएगा, जिससे कि दुर्घटना होते ही घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया जा सके.
पढ़ें- अजमेर में अवैध शराब पर कार्रवाई, 800 लीटर वाश की नष्ट
उन्होंने कहा कि उसको कॉलेज के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की सभी को जानकारी दी जा सके, जिससे कि वो नियमों का पालन करते हुए अपने वाहन को चलाएं नियमों से वाहन चलाने पर दुर्घटना का खतरा ना के बराबर होता है. इस दौरान डीएसपी डॉ. प्रियंका रघुवंशी, ट्रैफिक डीएसपी पार्थ शर्मा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुमन सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे.