अजमेर. जिला स्तरीय दर निर्धारण समिति की बैठक के बाद अब जिले में पक्के कार्य के होने की राह खुल गई है. पक्के कार्यों के लिए समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बीएसआर के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है. लॉकडाउन के बीच ये उन लोगों के लिए राहत की खबर है जिनके काम बंद होने से उनके पास रोजगार का संकट खड़ा हो गया था.
अजमेर जिला स्तरीय दर निर्धारण समिति के सदस्य और जिला परिषद सीईओ गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि साल 2020- 21 के लिए श्रमिक, संसाधन और सामग्री की दरें समिति की बैठक में तय कर ली गई है. इन दरों के आधार पर जिले में आगामी दिनों में होने वाले पक्के विकास कार्य समिति की निर्धारित दर के आधार पर होंगे.
राठौड़ ने बताया कि जिले में जल्द ही विकास के पक्के कार्य शुरू होंगे. लॉकडाउन में उन लोगों को इससे राहत मिलेगी जो इन कार्यों से जुड़े हुए थे, लेकिन अब उनका रोजगार बंद हो चुका है. समिति की ओर से दर निर्धारण होने के बाद संबंधित सभी विभागों की ओर से पक्के विकास कार्य करवा सकेंगे.
पढ़ें- अजमेर: ब्यावर में दो प्रसूताओं और एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि अजमेर जिला स्तरीय दर निर्धारण समिति के अध्यक्ष कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, सचिव जिला परिषद सीईओ गजेंद्र सिंह राठौड़, सदस्य मंडल वन अधिकारी सुदीप कौर, अधीक्षण अभियंता पंचायत राज और दो निर्वाचित जनप्रतिनिधि सरपंच और 2 ग्राम विकास अधिकारी के साथ संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.