अजमेर. राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र यादव ने तमाम जिला मुख्यालय पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों से बढ़ते संक्रमण पर चिंता जाहिर की है. जिसके लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है. जिससे बढ़ते हुए संक्रमण को रोका जा सके.
शुक्रवार को राजीव गांधी सभागार हॉल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीजीपी भूपेंद्र यादव ने पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमेरिया, पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप, जीआरपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोलाराम यादव सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.
यहां डीजीपी भूपेंद्र यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए कि प्रवासी लोगों पर नजर रखी जाए और उनको शेल्टर होम क्वॉरेंटाइन सेंटर के साथ ही होम आइसोलेट करने की व्यवस्था में प्रशासन की मदद की जाए. जिससे बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाई जा सके.
इसके साथ ही डीजीपी भूपेंद्र यादव ने कहा कि संक्रमण पहले कुछ क्षेत्रों में ही था. जहां लगातार प्रवासी मजदूर घर पहुंच रहे हैं तो अब ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण ने अपने पैरों को पसारना शुरू कर दिया है. अब ऐसे में अलग-अलग क्षेत्रों में इसका प्रभाव ना पड़े इसको लेकर पुलिस अपनी सतर्कता को बढ़ाएं और लोगों को सुरक्षित रखा जाएं.