अजमेर. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले अधिकारी और कर्मचारियों ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है. बुधवार को वैशाली नगर में बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने प्रदेश के 12 क्षेत्रीय बैंकों के अधिकारी और कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना देकर बैंक प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. बैंक अधिकारी और कर्मचारी 8 सूत्रीय लंबित मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: डिजिटल इंडिया राजीव गांधी की देनः मंत्री टीकाराम जूली
इसके साथ ही पदोन्नति नियमों में संशोधन कर संचालक बैंक के समान लागू किए जाने की मांग की. शाखाओं में डेली वेजेस पर कार्य करने वालों को न्यूनतम वेतन का भुगतान किया जाने, संचालक बैंक के प्रतिनियुक्त स्टाफ को वापस लिया जाने, इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस के टारगेट करने हेतु क्षेत्रीय कार्यालयों व शाखाओं पर दबाव नहीं डाले जाने की मांग की.
उन्होंने बताया कि मांगे पूरी नहीं होने पर दिल्ली में प्रधान कार्यालय मैं एसोसिएशन से जुड़े ऑफिसर और एंप्लाइज एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे. यदि इसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया जाएगा.