धौलपुर. कुख्यात डकैत जगन गुर्जर के परिजनों ने शुक्रवार को धौलपुर जिला कलेक्टर के समक्ष ज्ञापन सौंपा है. डकैत (Dacoit) गुर्जर के पुत्र आशाराम ने कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जिला जेल प्रशासन ने कुछ दिन पहले साजिश रचकर उसके पिता को हाई सिक्योरिटी (High security) की जेल अजमेर भेज दिया था.
अजमेर जेल प्रशासन द्वारा पिछले लंबे समय से जगन गुर्जर को प्रताड़ित किया जा रहा है. गुर्जर को जेल के अंदर अन्य कैदियों से अलग रखा गया है. जेल प्रशासन आए दिन प्रताड़ित कर यातनाएं दे रहा है. डकैत जगन के धौलपुर न्यायालय में मामले विचाराधीन चल रहे हैं, जिसे लेकर पेशी के लिए परेशानी होती है. अजमेर जेल प्रशासन द्वारा खाने-पीने की व्यवस्था भी ठीक ढंग से नहीं कराई जा रही.
यह भी पढ़ेंः धौलपुर: पुलिस ने इनामी डकैत केशव गुर्जर को पकड़ने के लिए चंबल के बीहड़ों में चलाया सर्च ऑपरेशन
डकैत के पुत्र ने बताया कि पिछले 10 दिन से उसके पिता जगन गुर्जर अजमेर जेल के अंदर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. एसटीडी (STD) द्वारा परिजनों की बात हुई थी, जिसमें जगन ने परिजनों को वहां के हालात से अवगत कराया था. अजमेर जेल प्रशासन की वजह से गुर्जर आत्महत्या भी कर सकता है. ज्ञापन में बताया कि पहले भी डकैत जगन गुर्जर की पत्नी कोमेश गुर्जर ने जिला प्रशासन को शिकायत पत्र दिया था. लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है. जगन के परिजनों के साथ अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे.
![अजमेर जेल प्रशासन धौलपुर जिला कलेक्टर कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल जगन गुर्जर के परिजन अजमेर जेल में भूख हड़ताल कुख्यात डकैत जगन गुर्जर dholpur district prison dholpur news ajmer jail administration dholpur district collector collector rakesh kumar jaiswal family of jagan gurjar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7487487_jagan.jpg)
बता दें कि कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से डकैत को स्थानीय जिला कारागार या करौली कारागार में शिफ्ट कराने की मांग की है. डकैत के परिजनों ने बताया कि अगर जगन के साथ कोई अनहोनी या अन्य कोई वारदात होती है, तो उसकी जिम्मेदारी अजमेर जेल प्रशासन (Ajmer Jail Administration) की होगी.