अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 का परीक्षा परिणाम 15 महीने बाद भी जारी नहीं कर पाया है. आयोग ने डेढ़ महीने पहले ही काउंसलिंग की प्रक्रिया भी पूरी कर ली. इसके बावजूद परिणाम जारी नहीं होने से परेशान अभ्यर्थियों ने RPSC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
राजस्थान युवा बेरोजगार संघ के बैनर तले RPSC कार्यालय के बाहर और देश भर से जुटे अभ्यर्थियों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा को 15 महीने बीत चुके हैं. डेढ़ माह पूर्व अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी हो चुकी है. बावजूद इसके परीक्षा परिणाम आरपीएससी जारी नहीं कर रही है. अभ्यर्थी आरपीएससी सचिव और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग पहले भी कर चुके हैं. अभ्यर्थियों ने बताया कि परिणाम नहीं जारी होने की वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें. Exclusive: विरासत से विकास के नाम पर छेड़छाड़, चौकोर चौपड़ को बनाया Circle
वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने की वजह से उनकी स्थिति हास्य पद बनी हुई है. परिणाम जारी होने की उम्मीद से वे दूसरे निजी शिक्षण संस्थानों में भी नौकरी नहीं कर पा रहे हैं. एक अभ्यर्थी ने बताया कि नौकरी मिलने की उम्मीद में वह कर्जदार हो गए हैं.
एक दूसरे अभ्यर्थी ने बताया कि RPSC ने समय पर रिजल्ट जारी नहीं किया. जिस कारण उसकी सगाई टूट गई है. अभ्यर्थियों ने मांग की है कि आरपीएससी जल्द वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम जारी करें, जिससे उन्हें राहत मिले. अभ्यर्थियों ने आरपीएससी सचिव को रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है.