ETV Bharat / city

मासूम की हत्या से गुस्साए लोग बोले हत्यारे को मिले फांसी की सजा, कोई भी वकील ना करे आरोपी की पैरवी

अजमेर के पुष्कर में मंगलवार 22 जून को एक 11 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म और उसके बाद पत्थरों से कूचकर हत्या करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए हत्या और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में बुधवार को मासूम के परिजनों और ग्रामीणों ने हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की और प्रदर्शन किया.

child girl rape case ajmer, पुष्कर न्यूज, rape case in pushkar
मासूम बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी को फांसी की सजा की मांग
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 7:11 PM IST

पुष्कर (अजमेर). जिले के पुष्कर के निकटवर्ती गाव होकरा की 11 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म कर निर्ममता से उसकी हत्या के आरोपी सुरेंद्र रावत को फांसी की सजा की मांग लेकर होकरा और कानस गाव के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को पुष्कर थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

मासूम बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी को फांसी की सजा की मांग

ग्रामीणों ने जहां एक ओर त्वरित कार्रवाई कर हत्यारे को पकड़ने के लिए पुष्कर पुलिस टीम का आभार जताया वहीं पुलिस से जल्द से जल्द मजबूत चालान पेश कर हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग की.

यह भी पढ़ें- दरिंदगी की हदें पार : पुष्कर में 11 साल की मासूम की पत्थरों से कुचलकर हत्या, ज्यादती की आशंका

पूर्व प्रधान अशोक सिंह रावत ने मांग की है कि मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लेकर कड़ी से कड़ी मिलाते हुए जल्द से जल्द एक मजबूत चालान पेश करना चाहिए जिससे आरोपी को जल्द ही फांसी की सजा मिल सके. रावत ने कहा कि वे सरकारी वकील के साथ मिलकर मामले की निशुल्क पैरवी करेंगे और बार एसोसिएशन से भी मांग करेंगे की कि आरोपी की कोई भी वकील पैरवी ना करे.

child girl rape case ajmer, पुष्कर न्यूज, rape case in pushkar
थाने के बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन

जिला परिषद सदस्य महेन्द सिंह मझेवला ने भी पुलिस का आभार जताते हुए मांग की है कि लोगों के आक्रोश को देखते हुए आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले. सीओ ग्रामीण पार्थ शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस विभाग और विशेष रूप से पुष्कर पुलिस का आभार जताया.

साथ ही मांग की है कि आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द मजबूत चालान पेश किया जाए जिससे उसे फांसी की सजा मिल सके. इस दौरान जिला परिषद जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह मझेवला, पूर्व प्रधान अशोक सिंह रावत, समाजसेवी महेंद्र सिंह रावत, गोवर्धन सिंह रावत, पूर्व सरपंच भंवर सिंह रावत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और रावत समाज के लोग मौजूद रहे.

child girl rape case ajmer, पुष्कर न्यूज, rape case in pushkar
जिला परिषद भी रहे मौजूद

यह भी पढ़ें- मासूम की पत्थरों से कुचलकर हत्या, रेप की आशंका

क्या है पूरा मामला

तीर्थ नगरी के निकट ग्राम खोरी की पहाड़ियों में मंगलवार 22 जून की सुबह 11 वर्षीय मासूम का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिजन सोमवार रात से मासूम की तलाश में थे.

दरअसल, पुष्कर के निकट बैद्यनाथ महादेव मंदिर के पास पहाड़ी क्षेत्र में एक 11 वर्षीय मासूम बकरियां चराने गई थी. देर रात हो जाने के बाद भी बच्ची के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पुष्कर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी. घंटों की तलाश के बाद खोरी ग्राम की पहाड़ी पर विक्षिप्त हालत में मासूम का शव मिला. पुलिस ने मासूम का शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया था, जिसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया था.

परिजनों में घटना को लेकर है आक्रोश

child girl rape case ajmer, पुष्कर न्यूज, rape case in pushkar
पुलिस कर रही लोगों से समझाइश

मामले में परिजनों ने मासूम से बलात्कार की आशंका जताई थी. वहीं, इस घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है. परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुष्कर (अजमेर). जिले के पुष्कर के निकटवर्ती गाव होकरा की 11 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म कर निर्ममता से उसकी हत्या के आरोपी सुरेंद्र रावत को फांसी की सजा की मांग लेकर होकरा और कानस गाव के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को पुष्कर थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

मासूम बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी को फांसी की सजा की मांग

ग्रामीणों ने जहां एक ओर त्वरित कार्रवाई कर हत्यारे को पकड़ने के लिए पुष्कर पुलिस टीम का आभार जताया वहीं पुलिस से जल्द से जल्द मजबूत चालान पेश कर हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग की.

यह भी पढ़ें- दरिंदगी की हदें पार : पुष्कर में 11 साल की मासूम की पत्थरों से कुचलकर हत्या, ज्यादती की आशंका

पूर्व प्रधान अशोक सिंह रावत ने मांग की है कि मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लेकर कड़ी से कड़ी मिलाते हुए जल्द से जल्द एक मजबूत चालान पेश करना चाहिए जिससे आरोपी को जल्द ही फांसी की सजा मिल सके. रावत ने कहा कि वे सरकारी वकील के साथ मिलकर मामले की निशुल्क पैरवी करेंगे और बार एसोसिएशन से भी मांग करेंगे की कि आरोपी की कोई भी वकील पैरवी ना करे.

child girl rape case ajmer, पुष्कर न्यूज, rape case in pushkar
थाने के बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन

जिला परिषद सदस्य महेन्द सिंह मझेवला ने भी पुलिस का आभार जताते हुए मांग की है कि लोगों के आक्रोश को देखते हुए आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले. सीओ ग्रामीण पार्थ शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस विभाग और विशेष रूप से पुष्कर पुलिस का आभार जताया.

साथ ही मांग की है कि आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द मजबूत चालान पेश किया जाए जिससे उसे फांसी की सजा मिल सके. इस दौरान जिला परिषद जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह मझेवला, पूर्व प्रधान अशोक सिंह रावत, समाजसेवी महेंद्र सिंह रावत, गोवर्धन सिंह रावत, पूर्व सरपंच भंवर सिंह रावत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और रावत समाज के लोग मौजूद रहे.

child girl rape case ajmer, पुष्कर न्यूज, rape case in pushkar
जिला परिषद भी रहे मौजूद

यह भी पढ़ें- मासूम की पत्थरों से कुचलकर हत्या, रेप की आशंका

क्या है पूरा मामला

तीर्थ नगरी के निकट ग्राम खोरी की पहाड़ियों में मंगलवार 22 जून की सुबह 11 वर्षीय मासूम का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिजन सोमवार रात से मासूम की तलाश में थे.

दरअसल, पुष्कर के निकट बैद्यनाथ महादेव मंदिर के पास पहाड़ी क्षेत्र में एक 11 वर्षीय मासूम बकरियां चराने गई थी. देर रात हो जाने के बाद भी बच्ची के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पुष्कर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी. घंटों की तलाश के बाद खोरी ग्राम की पहाड़ी पर विक्षिप्त हालत में मासूम का शव मिला. पुलिस ने मासूम का शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया था, जिसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया था.

परिजनों में घटना को लेकर है आक्रोश

child girl rape case ajmer, पुष्कर न्यूज, rape case in pushkar
पुलिस कर रही लोगों से समझाइश

मामले में परिजनों ने मासूम से बलात्कार की आशंका जताई थी. वहीं, इस घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है. परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.