अजमेर. शहर में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है. बता दें कि शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 महीने का भ्रूण थैली में बंद हुआ मिला. भ्रूण मिलने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
बता दें कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर जेएलएन अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया. कोतवाली थाना अधिकारी छोटे लाल मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुंदड़ी मोहल्ले में एक थैली में बंधा हुआ भ्रूण पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर हमारी टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
पढ़ें- भरभरा कर गिरी स्कूल की दीवार...बड़ा हादसा टला
कोतवाली थाना अधिकारी छोटी लाल ने बताया कि यह भ्रूण 5 से 6 महीने का है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और भ्रूण को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.