अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक वृद्धा की हाथ-पांव बांधी लाश मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम से जांच करवाई गई. जानकारी के अनुसार मृतका की गुमशुदगी थाने में दर्ज थी. वहीं, मृतका के शरीर से गहने भी गायब मिले. सूचना मिलते ही डीएसपी मुकेश सोनी थानाधिकारी सतेंद्र नेगी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने एफएसएल टीम को बुलाकर बारीकी से घटनास्थल की जांच करवाई.
मृतका की शिनाख्त भगवान गंज सांसी बस्ती निवासी चमेली देवी के रूप में हुई है. थानाधिकारी सतेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि चमेली देवी कचरा बीनने का काम करती थी. शनिवार सुबह से वह घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. तो, परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. उन्होंने हत्या का अंदेशा जताते हुए मुकदमा भी दर्ज करवाया. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी.
पढ़ेंः अजमेर: न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी
मृतका चमेली के पोते शेखर ने बताया कि सुबह 5 बजे उसकी दादी घर से निकली थी. जब वह शाम तक नहीं लौटी तो उन्होंने सब जगह उसकी तलाश की. इसके बाद पुलिस को रिपोर्ट दी. रविवार सुबह पुलिस ने उसकी दादी का शव पड़ा होने की सूचना उन्हें दी. उसकी दादी ने जो सोने चांदी के गहने पहन रखे थे वह भी गुम है. उसे जिन व्यक्तियों पर शक है उनके भी नाम पुलिस को बता दिए गए हैं. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है. साथ ही मृतका के शव को मोर्चरी में भेजकर पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजन के सुपुर्द कर दिया.