अजमेर. आना सागर झील में मंगलवार को लाश तैरती हुई नजर आई. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश को निकाला और मौका मुआयना किया. घटना गंज थाना क्षेत्र की है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने मृतक के शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक की शिनाख्त होने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
पढ़े: महिला अपनी तीन बच्चियों के साथ कुएं में कूदी, चारों की मौत
जांच अधिकारी सुखदेव ने बताया कि मृतक कि मृतक की उम्र 40 साल है. प्रथम दृष्टया लग रहा है नहाने के दौरान युवक का पांव फिसल गया और वो झील में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक पहनावे से जायरीन लग रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
JLN अस्पताल के कर्मचारियों का लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में कार्यरत सहायक कर्मचारियों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी अपना आंदोलन जारी रखा. कर्मचारियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध प्रकट किया. कर्मचारी पिछले काफी समय से अस्पताल में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. सहायक कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है. उनके द्वारा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अस्पताल अधीक्षक के खिलाफ भी नारेबाजी की गई.
![health worker protest in jln, ajmer news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8812160_aaaaa.jpg)
कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा कर नई भर्ती की जाए. जिससे काम कर रहे लोगों को परेशानियों से निजात मिलेगी. कर्मचारी लगातार सेवानिवृत्त हो रहे हैं. वहीं, नई भर्ती नहीं होने से सारे अस्पताल के काम का भार बचे हुए कर्मचारियों पर आ गया है. सहायक कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना काल में सरकार को कर्मचारियों के ऊपर से काम का भार थोड़ा कम करना चाहिए.