ETV Bharat / city

अजमेर : दरगाह कमेटी सदस्य मिस्बाहुल इस्लाम का निधन - मिस्बाहुल इस्लाम का निधन

अमजेर स्थित सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की प्रबन्ध कमेटी के वर्तमान सदस्य मिस्बाहुल इस्लाम का गुरुवार को निधन हो गया. इस्लाम पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

राजस्थान हिंदी न्यूज, Misbahul Islam dies
दरगाह कमेटी सदस्य मिस्बाहुल इस्लाम का निधन
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 7:54 PM IST

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की प्रबन्ध कमेटी के वर्तमान सदस्य मिस्बाहुल इस्लाम का निधन हो गया है. इस्लाम पिछले लंबे समय से बीमार चल में थे. वह मुम्बई के निजी चिकित्सालय में उपचारत थे. वह 63 वर्ष के थे.

दरगाह कमेटी चेयरमैन अमीन पठान ने इसे दरगाह कमेटी के लिए कभी न भरने वाला नुकसान बताया है और उनके निधन पर पूरी दरगाह कमेटी को सदमा लगा. नाज़िम अशफाक हुसैन ने भी मिस्बाहुल इस्लाम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इस्लाम की नमाजे जनाजे मगरिब की नमाज़ के बाद धरावि के कब्रिस्तान में अदा की गई.

पढ़ें- कोरोना संक्रमित मरीज की मौत पर अस्पताल में हंगामा, लापरवाही के लगाए आरोप

मिस्बाहुल इस्लाम की ओर से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम नई दिल्ली के सीएसआर से ख्वाजा मॉडल स्कूल की कम्पयूटर लैब और होम साईंस लेब विकसित करवाया था. इसके साथ इस्लाम के प्रयासों से डिजीटल कलाम लाईब्रेरी का निर्माण कार्य जारी है. केन्द्रीय मंत्री अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी ट्वीटर पर मिस्बाहुल इस्लाम के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की प्रबन्ध कमेटी के वर्तमान सदस्य मिस्बाहुल इस्लाम का निधन हो गया है. इस्लाम पिछले लंबे समय से बीमार चल में थे. वह मुम्बई के निजी चिकित्सालय में उपचारत थे. वह 63 वर्ष के थे.

दरगाह कमेटी चेयरमैन अमीन पठान ने इसे दरगाह कमेटी के लिए कभी न भरने वाला नुकसान बताया है और उनके निधन पर पूरी दरगाह कमेटी को सदमा लगा. नाज़िम अशफाक हुसैन ने भी मिस्बाहुल इस्लाम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इस्लाम की नमाजे जनाजे मगरिब की नमाज़ के बाद धरावि के कब्रिस्तान में अदा की गई.

पढ़ें- कोरोना संक्रमित मरीज की मौत पर अस्पताल में हंगामा, लापरवाही के लगाए आरोप

मिस्बाहुल इस्लाम की ओर से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम नई दिल्ली के सीएसआर से ख्वाजा मॉडल स्कूल की कम्पयूटर लैब और होम साईंस लेब विकसित करवाया था. इसके साथ इस्लाम के प्रयासों से डिजीटल कलाम लाईब्रेरी का निर्माण कार्य जारी है. केन्द्रीय मंत्री अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी ट्वीटर पर मिस्बाहुल इस्लाम के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.