अजमेर. राजस्थान दिवस के अवसर पर मंगलवार देर शाम को सूचना केंद्र के ओपन एयर थियटर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम लोक कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया. स्वच्छता और कोरोना जागरूकता पर हुए नाटक ने लोगों को कर्तव्य की सीख दी. चरी एवं कालबेलिया नृत्य ने राजस्थान लोक संस्कृति के रंग बिखेरे.
राजस्थान दिवस पर सूचना केंद्र के ओपन थिएटर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ विभिन्न आयोजन हुए. संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान, अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस सेंगाथिर, नगर निगम ने अब रेगुलर का हाड़ा कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, एसपी जगदीश चंद्र आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.
कार्यक्रम की शुरुआत नृत्यांगना दृष्टि रॉय की गणेश वंदना के साथ हुई. कत्थक नृत्य के भावों के साथ प्रस्तुति ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. इसके बाद गोपाल बंजारा एवं उनकी टीम ने स्वच्छता कोरोना जागरूकता एवं वैक्सीनेशन विषय पर लघु नाटिका की प्रभावशाली प्रस्तुति दी. इस प्रस्तुति में आमजन को रोचक तरीके से खुले में शौच ना करने, कोरोना से बचने के उपायों को अपनाने की अपील की गई. साथ ही कोरोना वैक्सीन को लेकर भी संदेश दिया.
राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत किशनगढ़ के वीरेंद्र सिंह गौड़ के दल ने चरी नृत्य की मनोरंजक प्रस्तुति दी. इसमें कलाकारों ने सिर पर चरी रखकर उसमें आग जलाकर नृत्य किया. इस नृत्य को ओपन थिएटर में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति ने सराहा इसके पश्चात पुष्कर के कल्याण नाथ के दल ने कालबेलिया लोक नृत्य की प्रस्तुति दी. इसमें लोकगीत काल्यो कूद पड्यो मेला में गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर समा बांध दिया. कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यक्रम सीमित ही रखा गया. विभिन्न महकमों के जिला अधिकारी ही कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
रजवाड़ी तरीके से थी श्रोताओं के बैठने की जगह
ओपन एयर थियटर में श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था रजवाड़ी तरीके से की गई थी. बैठने के लिए गददे और उसके दोनों और मसंद लगा रखे थे. वहीं कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए प्रवेश द्वार पर नगाड़ा और शहनाई वादकों को बैठाया गया था. खास बात यह रही कि कार्यक्रम में मेयर ब्रजलता हाड़ा को छोड़ एक भी जनप्रनिधि शामिल नहीं था.
उद्घाटन हुआ नहीं और हो गया पहला कार्यक्रम
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हाल ही में ओपन एयर थियेटर बना है. जिसका अभी लोकार्पण भी नहीं हुआ. जहां राजस्थान दिवस के अवसर पर प्रशासन ने पर्यटन विभाग के सहयोग से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया. इसको लेकर कार्यक्रम में भी अधिकारियों के बीच कानाफूसी हो रही थी.