अजमेर. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र प्रथम में कार्यरत जवान ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी. मृतक पिछले काफी समय से ग्रह क्लेश को लेकर परेशान चल रहा था.
अलवर गेट थाने के एसआई दयानंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक शंकर डेंगे मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला था. काफी समय पहले जवान का पत्नी से तलाक हो गया था. जिसके बाद से वह काफी डिप्रेशन में था.
यह भी पढ़ें- अलवरः कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान ने दूसरी शादी भी कर ली थी. जिसके साथ ही वह नाका मदार में किराए पर रहता था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जब मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
स्थानीय निवासियों के माने तो मृतक शंकर डेगे के कमरे से धुआं उठ रहा था वही मीट जलने की बदबू भी आ रही थी. जब उन्होंने कमरा खोल कर देखा तो शंकर का शव फंदे पर लटका हुआ मिला.
यह भी पढ़ें- जोधपुरः सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन, जरूरतमंद परिवारों को मिली मशीन
अवसाद में था मृतक
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि शंकर की दूसरी पत्नी का पहला पति गत दिनों पहले गुलाब बाड़ी में आ गया था. वह उसके साथ चली गई. वहीं दूसरी पत्नी को छोड़ जाने से शंकर अवसाद में आ गया था. पड़ोसियों के अनुसार अवसाद के चलते शंकर रात को कई मर्तबा तेज आवाज में राष्ट्रगान में देशभक्ति गीत तक बजाने लगता था. इसको लेकर कई बार उसे क्षेत्रवासियों ने भी टोका था.