ETV Bharat / city

अजमेर: क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी पर धोखाधड़ी का आरोप, न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज

अजमेर में मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के संचालक और सदस्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Credit cooperative society accused of fraud,  Ajmer News
क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी पर धोखाधड़ी का आरोप
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 8:27 PM IST

अजमेर. जिले में धोखाधड़ी कर राशि हड़पने का दौर लगातार जारी है. मंगलवार को एक और मुकदमा रामगंज थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया है, जिसमें पीड़ित की गाढ़ी कमाई हड़पने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी पर धोखाधड़ी का आरोप

रामगंज थाना के ASI होशियार सिंह ने बताया कि न्यायालय में हबीब नगर निवासी हीरालाल और सुमन के इस्तगासे पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे. उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में दिनेश नामक व्यक्ति ने उन्हें उम्मीद क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश करके अच्छी ब्याज दर पाने का लालच दिया था, जिस पर हीरालाल और उसकी पत्नी सुमन ने दिनेश की बातों में आकर सालाना और रोज की किस्ते अपनी गाढ़ी कमाई से भरी.

पढ़ें- जेल में कैद 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तलाशी के दौरान मिले थे मोबाइल और सिम

होशियार सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में उनकी यह राशि मिलनी थी जो उन्हें नहीं दी गई. इसके बाद उम्मीद क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी का ऑफिस भी बंद मिला, साथ ही दिनेश भी उन्हें लगातार गुमराह करता रहा. इसके बाद दोनों ने न्यायालय की शरण ली. होशियार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दिनेश और सोसाइटी के संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अजमेर. जिले में धोखाधड़ी कर राशि हड़पने का दौर लगातार जारी है. मंगलवार को एक और मुकदमा रामगंज थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया है, जिसमें पीड़ित की गाढ़ी कमाई हड़पने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी पर धोखाधड़ी का आरोप

रामगंज थाना के ASI होशियार सिंह ने बताया कि न्यायालय में हबीब नगर निवासी हीरालाल और सुमन के इस्तगासे पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे. उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में दिनेश नामक व्यक्ति ने उन्हें उम्मीद क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश करके अच्छी ब्याज दर पाने का लालच दिया था, जिस पर हीरालाल और उसकी पत्नी सुमन ने दिनेश की बातों में आकर सालाना और रोज की किस्ते अपनी गाढ़ी कमाई से भरी.

पढ़ें- जेल में कैद 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तलाशी के दौरान मिले थे मोबाइल और सिम

होशियार सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में उनकी यह राशि मिलनी थी जो उन्हें नहीं दी गई. इसके बाद उम्मीद क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी का ऑफिस भी बंद मिला, साथ ही दिनेश भी उन्हें लगातार गुमराह करता रहा. इसके बाद दोनों ने न्यायालय की शरण ली. होशियार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दिनेश और सोसाइटी के संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.