अजमेर. जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तबीजी में बने शेल्टर होम में आंध्रप्रदेश, असम, गुजरात और मुंबई से आए चार कोरोना संदिग्ध युवकों को कोरोनटाइन किया गया था. जो मंगलवार को शेल्टर से फरार हो गए, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया.
वहीं मांगलियावास थाना प्रभारी रामचंद्र कुमावत ने बताया कि चारों खानाबदोश युवक तबीजी शेल्टर होम में तैनात सुरक्षाकर्मियों को गच्चा देकर मौके से फरार हो गए, जिनकी पुलिस नाकाबंदी कर तलाश कर रही है.