ETV Bharat / city

अजमेर: भवानी सिंह देथा ने जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

अजमेर जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह ने मंगलवार को जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने कोरोना जांच बढ़ाए जाने के निर्देश दिए. साथ ही कोरोना के अतिरिक्त अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी पर्याप्त व्यवस्थाएं कराए जाने के निर्देश दिए.

अजमेर में कोरोना जांच, corona screening in ajmer
अजमेर में कोरोना जांच
author img

By

Published : May 5, 2020, 1:38 PM IST

अजमेर. जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कोरोना जांच बढ़ाए जाने के निर्देश दिए. साथ ही कोरोना के अतिरिक्त अन्य बीमारियों की चिकित्सा के लिए भी पर्याप्त व्यवस्थाएं कराई जाए.

जिला प्रभारी सचिव ने ली बैठक

प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को दिशा-निर्देश देकर राज्य सरकार से मिले निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा. इस मौके पर संभागीय आयुक्त एलएन मीणा, पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया, जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा और पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप मौजूद रहे.

देथा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा के निर्देशों के अनुसार जिले में कोरोना की जांच और तेजी से बढ़ाई जाए. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा सैंपल लिए जाएं. साथ ही विभाग यह सुनिश्चित करें कि कोरोना वायरस के अतिरिक्त अन्य बीमारियों के मरीजों को भी सरकारी और निजी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा मिले.

पढ़ें: 104 वें पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा, विजेताओं में तीन भारतीय भी शामिल

टीकाकरण कार्य में ढिलाई न बरती जाए. वहीं निजी अस्पतालों में मरीजों को संपूर्ण सुनिश्चित किया जाए. राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन 3 के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जहां अजमेर जिला रेड जोन में है. वहीं जिला प्रशासन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अनुमति वाली सभी गतिविधियों को चलाया जाना सुनिश्चित करे. जिसके साथ ही यह भी तय किया जाए कि लॉकडाउन लग है. लिहाजा सिर्फ वही व्यक्ति घर से बाहर निकलें, जिन्हें अनुमति प्रदान की गई है.

अजमेर. जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कोरोना जांच बढ़ाए जाने के निर्देश दिए. साथ ही कोरोना के अतिरिक्त अन्य बीमारियों की चिकित्सा के लिए भी पर्याप्त व्यवस्थाएं कराई जाए.

जिला प्रभारी सचिव ने ली बैठक

प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को दिशा-निर्देश देकर राज्य सरकार से मिले निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा. इस मौके पर संभागीय आयुक्त एलएन मीणा, पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया, जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा और पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप मौजूद रहे.

देथा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा के निर्देशों के अनुसार जिले में कोरोना की जांच और तेजी से बढ़ाई जाए. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा सैंपल लिए जाएं. साथ ही विभाग यह सुनिश्चित करें कि कोरोना वायरस के अतिरिक्त अन्य बीमारियों के मरीजों को भी सरकारी और निजी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा मिले.

पढ़ें: 104 वें पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा, विजेताओं में तीन भारतीय भी शामिल

टीकाकरण कार्य में ढिलाई न बरती जाए. वहीं निजी अस्पतालों में मरीजों को संपूर्ण सुनिश्चित किया जाए. राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन 3 के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जहां अजमेर जिला रेड जोन में है. वहीं जिला प्रशासन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अनुमति वाली सभी गतिविधियों को चलाया जाना सुनिश्चित करे. जिसके साथ ही यह भी तय किया जाए कि लॉकडाउन लग है. लिहाजा सिर्फ वही व्यक्ति घर से बाहर निकलें, जिन्हें अनुमति प्रदान की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.