ETV Bharat / city

Special: साइन लैंग्वेज के जरिए विशेष योग्यजन बच्चों को पढ़ाया, लेकिन कोरोना ने सब कुछ भुला दिया - ऑनलाइन शिक्षा

अजमेर के वैशाली नगर में विशेष योग्यजन बच्चोंऔर बधिर बच्चों के लिए एक विद्यालय स्थित है. यहां साइन लैंग्वेज के जरिए बच्चों को पढ़ाया जाता है. लेकिन लॉकडाउन का असर अब उन पर भी पड़ रहा है. स्कूल जाने से बच्चों की मानसिक स्थिति ठीक रहती थी, लेकिन अब स्कूलों के बंद होने के कारण वो स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, जिसके कारण उनके अभिभावकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देखिए अजमेर से विशेष योग्यजन बच्चों पर ये स्पेशल स्टोरी...

अजमेर न्यूज, rajasthan news
स्पेशल चाइल्ड भी कोरोना की चपेट में
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 3:46 PM IST

अजमेर. कोरोना महामारी ने हर खास और आम की जिंदगी पर प्रभाव डाला है. खासकर विशेष योग्यजन बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए तालाबंदी बड़ी परेशानी का सबब बन गया है. ऐसे बच्चों ने अब तक स्कूल में जो कुछ भी सीखा था, वो सब घर में रहने के कारण अब भूल चुके हैं. वहीं, उनके स्कूल नहीं जाने के कारण कामकाजी अभिभावकों को भी काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है. ईटीवी भारत ने विशेष योग्यजन बच्चों और उनके अभिभावकों की मुश्किलों को समझा और शासन और प्रशासन का ध्यान इस विकट समस्या की ओर इंगित करने का प्रयास किया है.

स्पेशल चाइल्ड भी कोरोना की चपेट में

लॉकडाउन के कारण खाली हुए हॉस्टल

अजमेर के वैशाली नगर में बधिर विद्यालय काफी पुराना है. यहां सुनने और बोलने में असक्षम बच्चों को भाषा का प्रशिक्षण और अध्यनन करवाया जाता है. लॉकडाउन के बाद अनलॉक 2 की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन स्कूल के क्लास रूम खाली है. वहीं, स्कूल का खेल मैदान भी सुना पड़ा है. जाहिर है कि कोविड 19 को लेकर 31 जुलाई तक केंद्र और राज्य सरकार ने सभी प्रकार की शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने के आदेश दिए हैं. ऐसे में बधिर विद्यालय में पहले दिन से ही स्कूल और हॉस्टल खाली हो गए. कई बच्चे अपने परिजनों के साथ घर वापस चले गए.

स्कूल में 260 बच्चे करते हैं पढ़ाई

बधिर स्कूल के प्राचार्य संत कुमार सिंह बताते है कि स्कूल में 260 बच्चे अध्यनरत है. स्कूल के प्रबंधन के लिए समाज कल्याण विभाग से अनुदान मिलता है, लेकिन स्कूल के ज्यादात्तर खर्चे लोगों के दान पर निर्भर है. स्कूल बंद होने के बाद से संस्था को दान भी नहीं मिला है. आगामी समय में और भी बड़ी चुनोतियां है. उन्होंने बताया कि स्कूल कक्षा प्रथम से बारहवीं तक है. इसमें कक्षा 6 तक बच्चे छोटे है उनके साथ सोशल डिस्टेंसिंग की समस्या रहेगी. वहीं, संस्था में दान नहीं आने से आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ रहा है.

अजमेर न्यूज, rajasthan news
बधिर बच्चों का स्कूल

सुनने और बोलने में असक्षम बच्चों के प्रशिक्षण और पढ़ाई पर ब्रेक लगने से बच्चों पर काफी प्रभाव पड़ा है. लिहाजा संस्था ने सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों को अध्यनन से जोड़ने के लिए ऑनलाइन कार्य देना शुरू किया है. प्रशिक्षित अध्यापक वीडियो के माध्यम से बच्चों को प्रश्न देते है. वहीं, बच्चे वीडियो के माध्यम से ही प्रश्नों का जवाब और अपनी जिज्ञासा को बताते है. बधिर विद्यालय की अध्यापिका पंकज शर्मा ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखना आवश्यक है इसलिए ऑनलाइन शिक्षा का सहारा लेना पड़ा है.

अजमेर न्यूज, rajasthan news
टीचर साइन लैंग्वेज से पढ़ाते है बच्चों को

स्कूल के प्रयासों से विशेष योग्यजन बच्चों की स्थिति में लाया जा रहा सुधार

ऑनलाइन शिक्षा उन बच्चों को शिक्षित करने के लिए कारगर हो सकती है जिनकी दिमागी हालात सामान्य है, लेकिन उन बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा व्यर्थ है जो बच्चे दिमागी रूप से कमजोर है. अजमेर के चाचियावास में राजस्थान महिला कल्याण मंडल संस्था के अंतर्गत जिले में चार संस्थाए हैं, जहां दिमागी रूप से कमजोर 2 हजार बच्चों को विभिन्न प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें उस स्थिति में लाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे बच्चा अपना कार्य स्वयं कर सके और आत्मनिर्भर बन सके.

यह भी पढ़ें- बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने अधिकारियों संग की बैठक, स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर दिया जोर

बता दें कि लॉकडाउन के कारण चारों संस्थाओं का काम ठप हो गया. हालांकि घरों में रह रहे बच्चों की वजह से परेशानी बढ़ने पर संस्था के प्रशिक्षित कार्यकर्त्ता घरों में जाकर ऐसे बच्चों को शांत करते हैं और अभिभावकों को आवश्यक गाईडेंस भी दिया जा रहा है. संस्था के निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि लॉकडाउन में सरकार के निर्देशों की पालना के तहत बच्चों को उनके घर भेज दिया गया. कौशिक ने बताया कि स्कूल में बच्चों के आने की वजह से अभिभावकों 6 से 7 घण्टे अपने काम के लिए मिल जाते थे. ये उनका रूटीन बन चुका था, लेकिन अब बच्चों के साथ रहने से उनका रूटीन बिगड़ गया है.

अभिभावकों को हो रही दिक्कत

चचियावास गांव में मजदूरी का काम करने वाली पूजा और उसके पति के तीन बच्चों में से दो बच्चे विशेष योग्यजन है. पूजा बताती है कि स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की देखभाल उसे करनी पड़ती है. इस कारण वो मजदूरी के लिए नहीं जा सकती है. पति मजदूरी के लिए जाते हैं, लेकिन उनकी कमाई से घर नहीं चल पाता है. स्कूल बंद होने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है.

अजमेर न्यूज, rajasthan news
विशेष योग्यजन बच्चा

वहीं, स्कूल में बच्चों का स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि उनके दिमाग पर भी बेहतर असर पढ़ने लगा था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से घर में रहने के कारण बच्चों में फिर से वही समस्या उत्पन्न होने लगी है. एक अन्य अभिभावक मीणा ने बताया कि उनका 12 साल का बेटा मीनू स्कूल में 5 साल से जा रहा है उसमें काफी परिवर्तन आया है, लेकिन लॉकडाउन के कारण घर रहने से उसमें काफी असर पड़ा है. वहीं, उनका रूटीन भी बिगड़ गया है.

अजमेर. कोरोना महामारी ने हर खास और आम की जिंदगी पर प्रभाव डाला है. खासकर विशेष योग्यजन बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए तालाबंदी बड़ी परेशानी का सबब बन गया है. ऐसे बच्चों ने अब तक स्कूल में जो कुछ भी सीखा था, वो सब घर में रहने के कारण अब भूल चुके हैं. वहीं, उनके स्कूल नहीं जाने के कारण कामकाजी अभिभावकों को भी काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है. ईटीवी भारत ने विशेष योग्यजन बच्चों और उनके अभिभावकों की मुश्किलों को समझा और शासन और प्रशासन का ध्यान इस विकट समस्या की ओर इंगित करने का प्रयास किया है.

स्पेशल चाइल्ड भी कोरोना की चपेट में

लॉकडाउन के कारण खाली हुए हॉस्टल

अजमेर के वैशाली नगर में बधिर विद्यालय काफी पुराना है. यहां सुनने और बोलने में असक्षम बच्चों को भाषा का प्रशिक्षण और अध्यनन करवाया जाता है. लॉकडाउन के बाद अनलॉक 2 की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन स्कूल के क्लास रूम खाली है. वहीं, स्कूल का खेल मैदान भी सुना पड़ा है. जाहिर है कि कोविड 19 को लेकर 31 जुलाई तक केंद्र और राज्य सरकार ने सभी प्रकार की शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने के आदेश दिए हैं. ऐसे में बधिर विद्यालय में पहले दिन से ही स्कूल और हॉस्टल खाली हो गए. कई बच्चे अपने परिजनों के साथ घर वापस चले गए.

स्कूल में 260 बच्चे करते हैं पढ़ाई

बधिर स्कूल के प्राचार्य संत कुमार सिंह बताते है कि स्कूल में 260 बच्चे अध्यनरत है. स्कूल के प्रबंधन के लिए समाज कल्याण विभाग से अनुदान मिलता है, लेकिन स्कूल के ज्यादात्तर खर्चे लोगों के दान पर निर्भर है. स्कूल बंद होने के बाद से संस्था को दान भी नहीं मिला है. आगामी समय में और भी बड़ी चुनोतियां है. उन्होंने बताया कि स्कूल कक्षा प्रथम से बारहवीं तक है. इसमें कक्षा 6 तक बच्चे छोटे है उनके साथ सोशल डिस्टेंसिंग की समस्या रहेगी. वहीं, संस्था में दान नहीं आने से आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ रहा है.

अजमेर न्यूज, rajasthan news
बधिर बच्चों का स्कूल

सुनने और बोलने में असक्षम बच्चों के प्रशिक्षण और पढ़ाई पर ब्रेक लगने से बच्चों पर काफी प्रभाव पड़ा है. लिहाजा संस्था ने सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों को अध्यनन से जोड़ने के लिए ऑनलाइन कार्य देना शुरू किया है. प्रशिक्षित अध्यापक वीडियो के माध्यम से बच्चों को प्रश्न देते है. वहीं, बच्चे वीडियो के माध्यम से ही प्रश्नों का जवाब और अपनी जिज्ञासा को बताते है. बधिर विद्यालय की अध्यापिका पंकज शर्मा ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखना आवश्यक है इसलिए ऑनलाइन शिक्षा का सहारा लेना पड़ा है.

अजमेर न्यूज, rajasthan news
टीचर साइन लैंग्वेज से पढ़ाते है बच्चों को

स्कूल के प्रयासों से विशेष योग्यजन बच्चों की स्थिति में लाया जा रहा सुधार

ऑनलाइन शिक्षा उन बच्चों को शिक्षित करने के लिए कारगर हो सकती है जिनकी दिमागी हालात सामान्य है, लेकिन उन बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा व्यर्थ है जो बच्चे दिमागी रूप से कमजोर है. अजमेर के चाचियावास में राजस्थान महिला कल्याण मंडल संस्था के अंतर्गत जिले में चार संस्थाए हैं, जहां दिमागी रूप से कमजोर 2 हजार बच्चों को विभिन्न प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें उस स्थिति में लाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे बच्चा अपना कार्य स्वयं कर सके और आत्मनिर्भर बन सके.

यह भी पढ़ें- बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने अधिकारियों संग की बैठक, स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर दिया जोर

बता दें कि लॉकडाउन के कारण चारों संस्थाओं का काम ठप हो गया. हालांकि घरों में रह रहे बच्चों की वजह से परेशानी बढ़ने पर संस्था के प्रशिक्षित कार्यकर्त्ता घरों में जाकर ऐसे बच्चों को शांत करते हैं और अभिभावकों को आवश्यक गाईडेंस भी दिया जा रहा है. संस्था के निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि लॉकडाउन में सरकार के निर्देशों की पालना के तहत बच्चों को उनके घर भेज दिया गया. कौशिक ने बताया कि स्कूल में बच्चों के आने की वजह से अभिभावकों 6 से 7 घण्टे अपने काम के लिए मिल जाते थे. ये उनका रूटीन बन चुका था, लेकिन अब बच्चों के साथ रहने से उनका रूटीन बिगड़ गया है.

अभिभावकों को हो रही दिक्कत

चचियावास गांव में मजदूरी का काम करने वाली पूजा और उसके पति के तीन बच्चों में से दो बच्चे विशेष योग्यजन है. पूजा बताती है कि स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की देखभाल उसे करनी पड़ती है. इस कारण वो मजदूरी के लिए नहीं जा सकती है. पति मजदूरी के लिए जाते हैं, लेकिन उनकी कमाई से घर नहीं चल पाता है. स्कूल बंद होने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है.

अजमेर न्यूज, rajasthan news
विशेष योग्यजन बच्चा

वहीं, स्कूल में बच्चों का स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि उनके दिमाग पर भी बेहतर असर पढ़ने लगा था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से घर में रहने के कारण बच्चों में फिर से वही समस्या उत्पन्न होने लगी है. एक अन्य अभिभावक मीणा ने बताया कि उनका 12 साल का बेटा मीनू स्कूल में 5 साल से जा रहा है उसमें काफी परिवर्तन आया है, लेकिन लॉकडाउन के कारण घर रहने से उसमें काफी असर पड़ा है. वहीं, उनका रूटीन भी बिगड़ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.