अजमेर. हटुंडी रोड स्थित निजी चिकित्सालय में सरकार के नियमों को ताक में रखकर कोरोना मरीजों का इलाज करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम ने छापा मारा. जिसमें कोरोना मरीजों को भर्ती करने सहित कई लापरवाही सामने आई. प्रशासन ने प्रबंधक को अस्पताल बंद करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही रिपोर्ट बनाकर जिला कलेक्टर व सीएमएचओ को भेजी है. सीएमएचओ डॉ. केके सोनी ने नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है.
पढ़ें: रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैक करते 5 आरोपी गिरफ्तार, एसओजी और एटीएस ने किया गिरोह का भंडाफोड़
ब्लॉक सीएमएचओ घनश्याम ने बताया कि हटुंडी रोड स्थित श्री बालाजी अस्पताल में जिला कलेक्टर और सीएमएचओ के निर्देश पर नगर निगम व उनकी टीम ने छापा मारा तो यहां दस मरीज भर्ती मिले. जिसमें से 3 मरीजों की एचआर सिटी पॉजिटिव और एक मरीज की आरटी पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव थी. अस्पताल प्रबंधक बिना स्वीकृति के कोरोना के मरीजों का उपचार कर रहे थे और इसके लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड भी नहीं बना रखा था. इन सभी अव्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी जताई गई.
सीएमएचओ डॉ. केके सोनी से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मिली है. यह गलत है. अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर जैसी रिपोर्ट मिलेगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. जब प्रशासन की टीम जांच कर रही थी, उस दौरान भर्ती मरीज व उनके परिजन ने हंगामा करने लगे. उन्होंने कहा कि जब जेएलएन में मरीज नहीं लिए जा रहे तो वह कहां इलाज करवाएं. इलाज कर रहे ऐसे अस्पतालों को भी बंद कर दिया जाएगा तो आखिर लोगों का क्या होगा.