अजमेर. जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के संविदा नर्सिंगकर्मियों ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर से मुलाकात की और मांगों को जल्द मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वो उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी राजस्थान सरकार और प्रशासन की होगी.
पढ़ें: अजमेर में पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे स्कूली बच्चे
संविदा नर्सिंगकर्मियों का कहना है कि राजस्थान सरकार ने 5 अगस्त को आदेश जारी कहा था कि जिस भी संविदाकर्मी की भर्ती 2018 में हुई थी, उन सभी को नियमित कर पदस्थापित भी कर दिया गया है. राजस्थान सरकार के इस आदेश की पालना राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों द्वारा की जा चुकी है और सभी को नियुक्ति भी दी गई है. लेकिन, एकमात्र अजमेर के मेडिकल कॉलेज में सरकार के आदेशों की अभी तक पालना नहीं की गई है. संविदा नर्सिंगकर्मियों ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर वो कई बार मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल वीर बहादुर सिंह से भी मुलाकात कर चुके हैं. लेकिन अब तक उन्हें कोई भी उचित जवाब नहीं दिया गया है, जिसको लेकर वो लगातार परेशान हो रहे हैं.
पढ़ें: प्रदेश के औसत तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल
साथ ही नर्सिंगकर्मियों ने कहा कि उन्हें पिछले 3 महीनों से वेतन तक नहीं मिला है और ना ही उन्हें किसी प्रकार की नियुक्ति दी गई है. अब ऐसे में कोरोना काल के दौरान कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मान किस काम का है. उनको परिवार चलाने के लिए वेतन ही नहीं मिल पा रहा है. अब ऐसे में सम्मान पाकर वो क्या करेंगे.