अजमेर. अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगने वाले म्यूजिकल फाउंटेन के लिए निर्माण शुरू हो गया है. इसी सप्ताह में सामान आना भी शुरू हो गया है और जल्द ही इंस्टॉलेशन किया जाएगा. इसी प्रकार किंग एडवर्ड मेमोरियल में 3-डी मेपिंग शो के लिए केबलिंग का कार्य आरंभ हो गया है. बुधवार को जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के निरीक्षण के पश्चात कलेक्ट्रेट के सभागार संबंधित विभागों एवं स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की.
पढ़ें: दौसाः यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, 24 से अधिक घायल
बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के नोडल अधिकारियों ने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पेश की. प्रशासनिक अधिकारी देविका तोमर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित को जानकारी देते हुए बताया कि पुष्कर रोड स्थित लेकफ्रंट पर म्यूजिकल फाउंटेन के लिए स्ट्रेक्चर बनकर तैयार हो रहा है. म्यूजिकल फाउंटेन इंस्टॉलेशन के लिए सामान आना इसी सप्ताह में शुरू हो सकेगा. जल्द ही इनका इंस्टॉलेशन किया जाएगा. इसी प्रकार किंग एडवर्ड मेमोरियल में 3-डी प्रोजेक्शन के लिए केबलिंग का कार्य भी आरंभ हो गया है. अरबन हाट में दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है.
मुराल एवं वॉल पेंटिंग एवं क्लॉक टावर का कार्य संतोषजनक प्रगतिरत है. गांधी स्मृति उद्यान एवं विवेकानंद पार्क में कार्यों की गति बढ़ाने की आवश्यकता है. उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीणा ने जानकारी दी कि बांडी नदी, सेवन वंडर एवं तोपदड़ा खेल मैदान कार्य प्रगतिरत हैं. प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ने बताया कि प्रगतिनगर कोटड़ा खेल मैदान, सर्किट हाउस, स्लज क्लीरियरेंस, एवं विभिन्न पार्कों की विस्तार से जानकारी दी और चल रहे कार्यों पर संतोष प्रकट किया.
यहां किया निरीक्षण
प्रकाश राजपुरोहित ने स्मार्ट सिटी विभिन्न प्रोजेक्ट्स के निरीक्षण किया. उन्होंने इंडिया मोटर सर्किल पर चल रहे एलीवेटेड रोड के कार्य को देखा एवं मौके पर ही आरएसआरडीसी अधिकारियों को कार्य में गति लाने के लिए निर्देश दिए. पिलर पर गार्डर लगाने के कार्य में गति लाने एवं जिन स्थानों पर गार्डर लगाए गए हैं, वहां पर डेस्क स्लेप बनाने के लिए निर्देशित किया. पीएचइडी अधिकारियों को वैशाली नगर, माकड़वाली रोड और जयपुर रोड पर सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान उत्पन्न होने वाली बाधाओं को शीघ्र अतिशीघ्र दूर करने के निर्देश दिए.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने शिव मंदिर से सागर विहार एवं सागर विहार से रीजनल कॉलेज तक बनने वाले पाथ वे का निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर ही ठेकेदार एवं अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए. आनासागर सर्क्यूलर रोड, माकड़वाली रोड, शास्त्रीनगर से बजरंगगढ़ तक बनने वाली सड़कों का भी मौका मुआयना किया. इन कार्यों में आने वाली रूकावटों को तत्काल दूर करते हुए कार्य में गति लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.