अजमेर. शहर में कांग्रेसियों ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री और संचार क्रांति के जनक राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम किए और उनको नमन किया. वहीं कांग्रेस ने राजीव गांधी की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही मास्क, चश्में वितरित किए.
आधुनिक संचार क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती इंदौर स्टेडियम में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की ओर से मनाई गई. इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार गर्ग सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उनको याद कर नमन किया.
पढ़ें- अजमेर में वासुदेव देवनानी के खिलाफ प्रदर्शन, जानें क्यों
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया के आव्हान पर कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत जमात फाउंडेशन के तहत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को 10 हजार मास्क का वितरण किया गया. वहीं वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मजदूरों में वितरित किए गए.