अजमेर. देशभर में कांग्रेस कार्यकर्त्ता पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस क्रम में जगत पिता ब्रह्मा और ख्वाजा गरीब नवाज की धरती अजमेर में भी कांग्रेसियों ने पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने और महंगाई का जबरदस्त विरोध किया. सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर कांग्रेसी जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की मांग की है.
अजमेर में पेट्रोल डीजल में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि के विरोध के लिए कांग्रेसी सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगला परिसर में लामबंद हुए. जहां से जुलूस के रूप में शहर और देहात कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पहुंचे. जबकि कांग्रेसियों की तादाद को देखते हुए पुलिस ने जिला कलेक्ट्रेट के दूसरे दरवाजे पर मोर्चा संभाले हुए था. कांग्रेसियों को भी समझ में आ गया कि जिला मुख्यालय का मुख्य द्वार उनके प्रदर्शन से नहीं खुलना है. लिहाजा नारे लगाते हुए कांग्रेसी दूसरे दरवाजे पर जा पहुंचे. प्रदर्शन के बाद पांच वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने पहुंचे. इस दौरान एक वरिष्ठ कांग्रेसी भोमराज गुर्जर को पैरालाइसिस अटैक आ गया जिन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि, कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन से लोग पहले ही परेशान है. लोगों का रोजगार छीन गया है, वहीं उद्योग धंधों की गति भी धीमी है. लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर देश में महंगाई को बढ़ाने का काम किया है. खाद्यान्न और जरूरतों की चीजें पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से महंगी हो रही है. उन्होंने मांग की है कि, मोदी सरकार पेट्रोल डीजल के दाम कम करके लोगों को राहत दे.
ये पढ़ें: सुनियोजित तरीके से की गई महाराणा प्रताप के इतिहास के साथ छेड़छाड़: शेखावत
वहीं, प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि, दुनिया में पेट्रोल डीजल के सबसे बढ़े हुए दाम हिंदुस्तान में है. जिस वक्त 375 के घरेलू गैस सिलेंडर को सिर पर उठाकर बीजेपी नेता घूमते थे. 50 पैसे, एक रुपए पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने पर हंगामा करते थे. रलावता ने कहा कि, आज मोदी सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल डीजल के जिस तरह से दाम लगातार बढ़ रहे हैं. उससे जो खाद्यान्न आएगा उसका भाड़ा बढ़ेगा, जिससे महंगाई बढ़ेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि, केंद्र सरकार अम्बानी और अडाणी के माध्यम से पेट्रोल डीजल खरीद रही है और देश को ठग रही है.
ये पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस का 'हल्ला बोल', वैभव गहलोत भी बैठे धरने पर
इसके साथ ही पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि, केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की है. तो सरकार गरीब और मध्यम वर्ग से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर उसकी भरपाई कर रही है क्या? बाहेती ने कहा कि, केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के लगातार दाम बढ़ाकर 18 लाख करोड़ कमाए हैं. इससे अंदाजा लगा लीजिए कि सरकार जनता के विरोध में है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस केंद्र सरकार से मांग करती है कि पेट्रोल डीजल के दाम कम करें अन्यथा किसान खेती करना भूल जाएगा और छोटे व्यापारी अपना कारोबार खो देंगे.