अजमेर. नगर निगम के 80 वार्ड में से महज 18 वार्ड जीतने के बाद भी कांग्रेस ने नगर निगम में मेयर पद के लिए द्रोपदी कोली को अधिकृत प्रत्याशी के रूप में उतारा है. कांग्रेस पर्यवेक्षक सगीर मोहम्मद और शारदा कांत शर्मा ने नगर निगम में कांग्रेस का मेयर बनाने का दावा किया है. वहीं नगर निगम चुनाव में कांग्रेस में गुटबाजी के आरोपों को नकारते हुए दोनों पर्यवेक्षको का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है इसलिए कार्यकर्त्ताओ में अति उत्साह था. कांग्रेस की चुनाव में जो हालत हुई उसकी जिम्मेदारी दोनों पर्यवेक्षको ने अपने पर ली है.
पढ़ें: दौसा घूसकांड प्रकरण: IPS मनीष अग्रवाल गिरफ्तार, SP रहते हुए मांगी थी 38 लाख की रिश्वत
अजमेर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. सत्तारूढ़ पार्टी होते हुए भी कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा. नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस महज 18 वार्ड जीत पाई. बावजूद इसके कांग्रेस ने नगर निगम मेयर पद के लिए प्रत्याशी मैदान में उतारा है. पर्यवेक्षक शारदा कांत शर्मा और सगीर मोहम्मद ने कांग्रेस से मेयर पद के लिए पार्षद द्रोपदी कोली को सिंबल दिया है.
भाजपा ने वंशवाद का समर्थन किया
पर्यवेक्षक शारदा कांत शर्मा ने दावा किया कि आम मतदाताओं ने अजमेर के विकास के लिए वोट दिया है जो पार्षद जीत कर आए हैं वह विकास के लिए द्रोपदी कोहली को वोट देंगे. कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं का अति उत्साह था. उत्साह के आधार पर हर कार्यकर्ता चाहता है कि मैं पार्षद बनूं और विकास में भागीदार बनूं. अति उत्साह में कभी-कभी दूध उफन जाता है. शारदा कांत शर्मा ने भाजपा पर वंशवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा हमेशा कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाती रही है लेकिन खुद ने अजमेर में वंशवाद का समर्थन कर मेयर प्रत्याशी उतारा है.
गुटबाजी के आरोपों को नकारते हुए उन्होंने कहा कि अति उत्साह में हम कई बार दांत से अखरोट तोड़ लेते हैं और दांत तुड़वा बैठते हैं. प्रदेश में हमारी सरकार है और कार्यकर्ताओं में उत्साह था और आज भी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में कहीं गलती हुई है तो उसके जिम्मेदार पर्यवेक्षक के तौर पर हम हैं. सफलता के लिए अजमेर के नेताओं को श्रेय देंगे.
सगीर मोहम्मद ने कहा कि द्रोपदी कोली पेशे से वकील हैं और तीसरी बार पार्षद बनी हैं. अजमेर की जनता ने विकास के नाम पर वोट किया है. उम्मीद है कि पार्टी से ऊपर उठकर भाजपा के पार्षद भी अंतर्मन में झांकर देखेंगे तो उन्हें द्रोपदी कोली में स्वच्छ छवि दिखाई देगी. गुटबाजी के आरोपों को नकारते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में अति उत्साह के कारण वह परिस्थितियों को नहीं संभाल पाए. उन्होंने सभी निर्वाचित पार्षदों को अपनी अंतरात्मा को टटोलकर ऐसे प्रत्याशी को मेयर बनाने के लिए कहा है जो अजमेर का विकास कर सके.