अजमेर. नगर निगम चुनाव को लेकर जहां भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी कर दी है. वहीं अब कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों को बाड़ेबंदी में रखने का मन बना रही है. हालांकि कांग्रेस में बाड़ेबंदी को लेकर अभी स्थानीय नेता सक्रिय नहीं हुए हैं, लेकिन शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने प्रत्याशियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है और उन्हें शनिवार को अजमेर क्लब में आने के निर्देश दिए हैं.
अजमेर में स्थानीय कांग्रेसियों में आपसी गुटबाजी किसी से छुपी हुई नहीं है. टिकट वितरण के वक्त यह गुटबाजी सड़क पर भी देखी गई. बावजूद इसके कांग्रेस अजमेर नगर निगम में अपना बोर्ड बनाने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है. चुनाव संपन्न हो जाने के बाद शहर अध्यक्ष विजय जैन प्रत्याशियों से संपर्क साध रहे हैं, जबकि पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल, डॉ. गोपाल बाहेती, हेमंत भाटी महेंद्र सिंह रलावता के अपने गुट हैं और टिकट वितरण में भी इन्होंने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम कांग्रेस प्रभारी को सौंपी थे.
इधर कांग्रेस बोर्ड बनाने की संभावनाओं के मद्देनजर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने आगामी रणनीति के तहत प्रत्याशियों को एकजुट करने का प्रयास किया है. कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को एक जगह पर बाड़ेबंदी में रखने की कांग्रेस की भी रणनीति है. इसके लिए शनिवार को सभी प्रत्याशियों को अजमेर क्लब में बुलाया गया है. जहां बैठक के बाद उन्हें कहां रखना है, इस पर निर्णय लिया जाएगा.
पढ़ें- मेवाड़ दौरे के लिए रवाना हुए डोटासरा, उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की टटोलेंगे नब्ज
बातचीत में जैन ने दावा किया है कि आमजन सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल से खुश हैं. इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा. आमजन से जिस प्रकार का फीडबैक मिल रहा है, उससे साफ लग रहा है कि अजमेर में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. जैन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की हमेशा से दबाव की नीति रही है. कांग्रेस में ऐसा नहीं है. कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को साथ रखा जाएगा. एक सवाल के जवाब में जैन ने बताया कि कांग्रेस से बागी उम्मीदवारों की सूची प्रभारी को दे दी गई है. निश्चित रूप से बागियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि टिकट वितरण को लेकर हुए बवाल के बाद कांग्रेस के पर्यवेक्षक और प्रभारी दोबारा अजमेर में नहीं आए. प्रदेश के नेताओं ने नगर निगम चुनाव में दूरी बनाए रखी. वहीं स्थानीय नेता भी अपने-अपने चहेतों को जिताने में गुणा भाग लगाते हुए नजर आए. प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता है, ऐसे में सत्ता का लाभ चुनाव में जरूर मिलता है.