अजमेर. नगर निगम के वार्ड नंबर 22 और 52 के उप चुनाव रविवार को हो रहे हैं. सुबह 8 बजे से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के पहुंचने का दौर शुरू हो गया था. हालांकि लोगों में उत्साह 11 बजे बाद देखने को मिला.
दरअसल, रविवार अवकाश का दिन होने की वजह से लोग अपने दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर ही मतदान के लिए पहुंच रहे हैं. इस उप चुनाव में वार्ड नंबर 22 से कांग्रेस की सावित्री गुर्जर और बीजेपी के गायत्री सोनी के बीच मुकाबला है. वहीं वार्ड नंबर 52 से कांग्रेस के पंडित दीनदयाल शर्मा और बीजेपी के संजय गर्ग उर्फ ममू के बीच कांटे की टक्कर दिखाई पड़ रही है.
पढ़ें : अजमेर में व्यापारी से हुई 4 लाख 60 हजार की लूट
खास बात यह है कि दोनों ही वार्डों के चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेता सक्रिय है. अजमेर उत्तर क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी वार्ड नंबर 52 की गलियों में घूम घूम कर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए लोगों से अपील करते दिखाई पड़े . देवनानी का दावा है कि वार्ड नंबर 52 और 22 दोनों ही में बीजेपी जीत दर्ज करेगी. इधर, कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
पढ़ें : अजमेर में बाढ़ जैसे हालात, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी
इनमें पूर्व विधायक श्री गोपाल बाहेती, कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता, अजमेर दक्षिण से विधानसभा का चुनाव हारे हेमंत भाटी और शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन शामिल है. शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने दोनों ही वार्डों में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होनें कहा कि जनता बीजेपी के झूठे वादों से ऊब चुकी है.बता दें कि पूर्व में वार्ड नंबर 22 से कांग्रेस की अमरजीत कौर और वार्ड नंबर 52 से बीजेपी के भागीरथ जोशी पार्षद थे. दोनों के निधन होने की वजह से वार्ड में उप चुनाव हो रहे हैं.