अजमेर. रीट और कॉलेज व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आपस में टकराने से अभ्यर्थियों के लिए बनी परेशानी की स्थिति अब खत्म हो चुकी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2020 (Rajasthan Public Service Commission Assistant Professor) की परीक्षा तिथि में संशोधन किया है. आयोग ने वेबसाइट पर इस बारे में सूचना जारी की है.
आयोग ने सहायक आचार्य भर्ती-2020 के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तिथि में संशोधन कर नई तिथि घोषित की है. अब 26 सितंबर को कॉलेज व्याख्याता की परीक्षा आयोजित नहीं होगी. 22 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2020 का आयोजन होना था. आयोग की ओर से तिथि में किए गए परिवर्तन के अनुसार अब 22 से 25 सितंबर और 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक परीक्षा होगी. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम आयोग यथा समय पर जारी करेगा।
रिट परीक्षा 26 सितंबर को होनी है. वहीं, कॉलेज व्याख्याता भर्ती परीक्षा भी इसी दिन आयोजित होनी थी जिस कारण दोनों ही परीक्षाओं में भाग लेने को लेकर अभ्यर्थियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई थी. आरपीएससी ने कॉलेज व्याख्याता की 26 सितंबर को होने वाली परीक्षा की तिथि में परिवर्तन करने दोनों ही महत्वपूर्ण परीक्षाओं की स्थिति स्पष्ट कर दी है.