ETV Bharat / city

अजमेरः टॉयलेट सीट पर फन फैलाए दिखा कोबरा, पुष्कर पुलिस मित्र ने रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में - पुष्कर में कोबरा सांप

पुष्कर के एक घर में टॉयलेट सीट पर कोबरा के मिलने से दहशत फैल गई. जिसके बाद घर के सदस्य ने पुष्कर पुलिस मित्र के इंचार्ज अमित भट्ट को बुलाया. अमित भट्ट ने बड़ी मुश्किल से कोबरा को रेस्क्यू कर घर से बाहर निकाला और जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

टॉयलेट से निकला कोबरा, cobra out of toilet
टॉयलेट सीट पर दिखा कोबरा
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 6:49 PM IST

अजमेर. खेत खलिहान और पहाड़ी क्षेत्रों में जहरीले सांपों को निकलते हुए आपने देखा होगा. लेकिन जरा सोचिए यदि घर के टॉयलेट में फन फैलाए हुआ कोबरा आपको दिख जाए तो क्या हालत होगी. ऐसा ही एक घटना तीर्थ गुरु पुष्कर के निकट बासेली गांव में स्थित एक मकान में हुई. रात 10 बजे टॉयलेट सीट में कोबरा जाकर बैठ गया. गनीमत रही कि टॉयलेट के लिए रात को जब घर के सदस्य गए तो उनकी नजर कोबरे पर पड़ गई.

टॉयलेट सीट पर फन फैलाए दिखा कोबरा

पढ़ेंः खेत में नाग-नागिन की अठखेलियों को देख हर कोई रह गया दंग

इस संबंध में पुष्कर पुलिस मित्र के इंचार्ज अमित भट्ट ने बताया कि बादली गांव से रात 10 बजे उनके पास नंदू कुमार सैनी का फोन आया कि उनके टॉयलेट में कोबरा घुस गया है. पुष्कर थाना प्रभारी राकेश मीणा के निर्देशन में पुष्कर पुलिस मित्र की रेस्क्यू टीम रात को ही उनके घर पहुंची जहां टॉयलेट सीट में घुसे कोबरा सांप का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के दौरान कोबरा सांप टॉयलेट सीट के मैन हॉल में जा घुसा. इस दौरान टॉयलेट का काफी देर फ्लश चलने के बाद कोबरा सांप बाहर निकलने की कोशिश करने लगा तब रेस्क्यू टीम ने उसे पकड़ लिया. भट्ट बताते है कि कोबरा सांप काफी लंबा था. लगभग 7 फुट उसकी लंबाई होगी. उसे पकड़ने के बाद वन विभाग के निर्देश पर उसे दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है.

टॉयलेट से निकला कोबरा, cobra out of toilet
पुष्कर पुलिस मित्र ने रेस्क्यू कर छोड़ा जंगलों में

पढ़ेंः टोंक: स्कूल में नाग-नागिन का जोड़ा, दहशत में बच्चे और स्टाफ

इसी प्रकार पुष्कर की सर्वेश्वर कॉलोनी में स्थित एक मकान की किचन में स्पेक्टिकल कोबरा को पुलिस मित्र की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू किया. पुष्कर पुलिस मित्र इंचार्ज अमित भट्ट ने बताया कोबरा से घर के सदस्यों और आस-पड़ोस के लोगों में दहशत फैल गई थी. घर में छोटे-छोटे बच्चे थे जिन्हें सर्प दंश का खतरा था. भट्ट ने बताया कि भोजन की तलाश में अक्सर सांप रिहायशी क्षेत्रों में चले आते हैं. पुष्कर पुलिस मित्र की रेस्क्यू टीम सांपों को बचाने और लोगों को भय मुक्त कर जागरुक करने का कार्य 2 सालों से कर रही है. यही वजह है कि लोग अब रिहायशी क्षेत्रों में सांप निकलने पर पुष्कर पुलिस मित्र को सूचित करते हैं.

अजमेर. खेत खलिहान और पहाड़ी क्षेत्रों में जहरीले सांपों को निकलते हुए आपने देखा होगा. लेकिन जरा सोचिए यदि घर के टॉयलेट में फन फैलाए हुआ कोबरा आपको दिख जाए तो क्या हालत होगी. ऐसा ही एक घटना तीर्थ गुरु पुष्कर के निकट बासेली गांव में स्थित एक मकान में हुई. रात 10 बजे टॉयलेट सीट में कोबरा जाकर बैठ गया. गनीमत रही कि टॉयलेट के लिए रात को जब घर के सदस्य गए तो उनकी नजर कोबरे पर पड़ गई.

टॉयलेट सीट पर फन फैलाए दिखा कोबरा

पढ़ेंः खेत में नाग-नागिन की अठखेलियों को देख हर कोई रह गया दंग

इस संबंध में पुष्कर पुलिस मित्र के इंचार्ज अमित भट्ट ने बताया कि बादली गांव से रात 10 बजे उनके पास नंदू कुमार सैनी का फोन आया कि उनके टॉयलेट में कोबरा घुस गया है. पुष्कर थाना प्रभारी राकेश मीणा के निर्देशन में पुष्कर पुलिस मित्र की रेस्क्यू टीम रात को ही उनके घर पहुंची जहां टॉयलेट सीट में घुसे कोबरा सांप का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के दौरान कोबरा सांप टॉयलेट सीट के मैन हॉल में जा घुसा. इस दौरान टॉयलेट का काफी देर फ्लश चलने के बाद कोबरा सांप बाहर निकलने की कोशिश करने लगा तब रेस्क्यू टीम ने उसे पकड़ लिया. भट्ट बताते है कि कोबरा सांप काफी लंबा था. लगभग 7 फुट उसकी लंबाई होगी. उसे पकड़ने के बाद वन विभाग के निर्देश पर उसे दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है.

टॉयलेट से निकला कोबरा, cobra out of toilet
पुष्कर पुलिस मित्र ने रेस्क्यू कर छोड़ा जंगलों में

पढ़ेंः टोंक: स्कूल में नाग-नागिन का जोड़ा, दहशत में बच्चे और स्टाफ

इसी प्रकार पुष्कर की सर्वेश्वर कॉलोनी में स्थित एक मकान की किचन में स्पेक्टिकल कोबरा को पुलिस मित्र की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू किया. पुष्कर पुलिस मित्र इंचार्ज अमित भट्ट ने बताया कोबरा से घर के सदस्यों और आस-पड़ोस के लोगों में दहशत फैल गई थी. घर में छोटे-छोटे बच्चे थे जिन्हें सर्प दंश का खतरा था. भट्ट ने बताया कि भोजन की तलाश में अक्सर सांप रिहायशी क्षेत्रों में चले आते हैं. पुष्कर पुलिस मित्र की रेस्क्यू टीम सांपों को बचाने और लोगों को भय मुक्त कर जागरुक करने का कार्य 2 सालों से कर रही है. यही वजह है कि लोग अब रिहायशी क्षेत्रों में सांप निकलने पर पुष्कर पुलिस मित्र को सूचित करते हैं.

Last Updated : Jun 3, 2021, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.