अजमेर. जलदाय विभाग में अधीक्षण अभियंता के पद पर झुंझुनू के सी एल जाटव ने पदभार संभाला. जाटव पूर्व में भी अजमेर जिले में जलदाय विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. सीएल जाटव ने पदभार संभालते ही विभाग के कर्मचारियों की एक बैठक ली. जिसमें जिले में चरमराई हुई पानी की व्यवस्था को लेकर चर्चाएं की गई. जाटव ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि 72 घंटे में हर घर में पानी पहुंचना चाहिए. और पानी की सप्लाई को सुचारू भी करने के आदेश दिए.
वहीं जाटव ने यह भी बताया कि जिस तरह से पानी की बर्बादी हो रही है, हम पूर्ण रूप से उसको रोकने का प्रयास कर रहे हैं. जहां भी पाइप लाइन में लीकेज होता है, तो उसे भी तुरंत ठीक कर पानी को बचाया जाएगा. इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं. जाटव इससे पूर्व झुंझुनू में कार्यरत थे और आज सोमवार को उन्होंने अजमेर के जलदाय विभाग में अधीक्षण अभियंता के पद पर अपना पदभार संभाला है.