ETV Bharat / city

Christmas Celebration in Ajmer: यीशु के जन्मोत्सव पर शहर के सभी चर्च में हुईं विशेष प्रार्थना सभाएं...कोरोना खत्म होने और सुख-समृद्धि की कामना

क्रिसमस के दिन शहर के चर्चों में प्रार्थना सभाएं की गईं. चर्चों को सजाया (Decoration of church on Christmas) गया. लोगों ने देश और दुनिया में अमन-चैन, खुशहाली और कोरोना के खात्मे को लेकर प्रार्थना की. युवाओं में इसे लेकर काफी उत्साह देखा गया.

Christmas Celebration in Ajmer
अजमेर में क्रिसमस सेलिब्रेशन
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 10:18 PM IST

अजमेर. दुनिया भर में क्रिश्चन समाज के लोगों के लिए आज का दिन सबसे बड़ा है. आज के दिन की प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. क्रिश्चन समाज इसे क्रिसमस के रूप में मनाता है. अजमेर में भी क्रिश्चन समाज में हर्षोल्लास का माहौल है. शहर के विभिन्न चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं (Prayer meetings on Christmas in Ajmer) आयोजित की गई. इन प्रार्थना सभाओं में देश और दुनिया में अमन-चैन और खुशहाली और कोरोना के खात्मे को लेकर भी प्रार्थना की गई.

सुबह से ही शहर के चर्चों में लोगों का आना जाना लगा रहा. क्रिसमस के अवसर पर सभी चर्च को सजाया गया. वहीं चर्च में फादर ने विशेष प्रार्थना के साथ ही प्रभु यीशु के संदेश को भी सुनाया. इस अवसर पर नन्हे बच्चों की पारम्परिक रस्म बप्तिसम भी निभाई गई. नए कपडे पहने लोग परिवार सहित प्रार्थना सभाओं में पंहुचे. प्रार्थना सभा के दौरान देश और दुनिया में शांति, भाईचारा और प्रेम के साथ कोरोना महामारी के खात्मे के लिए प्रार्थनाएं की गईं.

पढ़ें: Christmas Day Celebration In Rajasthan: प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में छाया उल्लास, गर्वनर ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

प्रार्थना सभा के बाद समाज के लोगों ने एक दूसरे से गले लग कर क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं दीं. वही एक-दूसरे को घर पर आने का निमंत्रण भी दिया. युवाओं में क्रिसमस को लेकर काफी उत्साह है. शाम को कई जगहों पर क्रिसमस पार्टी के आयोजन होंगे. वहीं चर्च के बाद लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर बड़ों से आशीर्वाद लिया.

पढ़ें: christmas festival celebration: रोशनी में नहाए अजमेर के ऐतिहासिक गिरजाघर, बाजारों की भी बढ़ी रौनक...त्योहार की खुशियां बांटने को तैयार लोग

बच्चों को केक और चॉकलेट सहित अन्य व्यंजनों के अलावा उपहार मिलने को लेकर उत्साह बना हुआ है. अजमेर के सेंट एनसलम चर्च, रॉबसन चर्च, सेंट मैरिज चर्च सहित सभी चर्चो (Churches in Ajmer) में प्रार्थना सभाएं हुईं. इस अवसर पर चर्च परिसर में प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी झांकियां भी बनाई गई. इस सेलिब्रेशन के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया गया.

अजमेर. दुनिया भर में क्रिश्चन समाज के लोगों के लिए आज का दिन सबसे बड़ा है. आज के दिन की प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. क्रिश्चन समाज इसे क्रिसमस के रूप में मनाता है. अजमेर में भी क्रिश्चन समाज में हर्षोल्लास का माहौल है. शहर के विभिन्न चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं (Prayer meetings on Christmas in Ajmer) आयोजित की गई. इन प्रार्थना सभाओं में देश और दुनिया में अमन-चैन और खुशहाली और कोरोना के खात्मे को लेकर भी प्रार्थना की गई.

सुबह से ही शहर के चर्चों में लोगों का आना जाना लगा रहा. क्रिसमस के अवसर पर सभी चर्च को सजाया गया. वहीं चर्च में फादर ने विशेष प्रार्थना के साथ ही प्रभु यीशु के संदेश को भी सुनाया. इस अवसर पर नन्हे बच्चों की पारम्परिक रस्म बप्तिसम भी निभाई गई. नए कपडे पहने लोग परिवार सहित प्रार्थना सभाओं में पंहुचे. प्रार्थना सभा के दौरान देश और दुनिया में शांति, भाईचारा और प्रेम के साथ कोरोना महामारी के खात्मे के लिए प्रार्थनाएं की गईं.

पढ़ें: Christmas Day Celebration In Rajasthan: प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में छाया उल्लास, गर्वनर ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

प्रार्थना सभा के बाद समाज के लोगों ने एक दूसरे से गले लग कर क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं दीं. वही एक-दूसरे को घर पर आने का निमंत्रण भी दिया. युवाओं में क्रिसमस को लेकर काफी उत्साह है. शाम को कई जगहों पर क्रिसमस पार्टी के आयोजन होंगे. वहीं चर्च के बाद लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर बड़ों से आशीर्वाद लिया.

पढ़ें: christmas festival celebration: रोशनी में नहाए अजमेर के ऐतिहासिक गिरजाघर, बाजारों की भी बढ़ी रौनक...त्योहार की खुशियां बांटने को तैयार लोग

बच्चों को केक और चॉकलेट सहित अन्य व्यंजनों के अलावा उपहार मिलने को लेकर उत्साह बना हुआ है. अजमेर के सेंट एनसलम चर्च, रॉबसन चर्च, सेंट मैरिज चर्च सहित सभी चर्चो (Churches in Ajmer) में प्रार्थना सभाएं हुईं. इस अवसर पर चर्च परिसर में प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी झांकियां भी बनाई गई. इस सेलिब्रेशन के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया गया.

Last Updated : Dec 25, 2021, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.