अजमेर. पेटीएम से केवाईसी अपडेट के बहाने लगातार लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आ रही है. जिला पुलिस अभी तक पेटीएम से केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी करने वालों पर शिकंजा नहीं कस पाई है. जहां ऑनलाइन ठगी की लगातार अब तक दो दर्जन से अधिक की वारदातें सामने आ चुकी है.
रामगंज थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में रहने वाले घासीराम ने रामगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके अकाउंट से पेटीएम केवाईसी के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात करते हुए 47 हजार निकाले गए. जिसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने बैंक में सूचना दी, लेकिन ऑनलाइन ठगी की वारदात होने पर रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
रामगंज थाना पुलिस ने पीड़ित घासीराम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि अजमेर में केवाईसी अपडेट के नाम पर काफी वारदातें सामने आती रही है. जहां न्यायाधीश भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए थे फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.
पढ़ेंः अजमेरः थल सेना के पश्चिमी कमान अधिकारी आरपी सिंह पहुंचे पुष्कर, ब्रह्मा मंदिर में किए दर्शन
ऑनलाइन ठगी की घटना में जिला पुलिस विफल
जहां तक ऑनलाइन ठगी की वारदातों की अगर हम बात करें तो पेटीएम केवाईसी अपडेट और ऑनलाइन ठगी की वारदातें दिनोंदिन बढ़ने लगी है. जहां जिला पुलिस ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दूरदराज बैठे हैकर्स पर शिकंजा कस पाने में नाकाम साबित हुई है.