अजमेर. जिला प्रशासन ने चक्रवाती तूफान तौकते के संभावित प्रभाव में अस्पतालों में मरीजों की जान बचाने, ऑक्सीजन आपूर्ति को सामान्य रखने और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसके लिए जिले के सभी कोरोना अस्पतालों में ऑक्सीजन का बंपर स्टॉक रखने, बिजली आपूर्ति के वैकल्पिक इंतजाम रखने और अस्पतालों में किसी भी परिस्थिति में उपचार पर असर नहीं पड़ने देने के निर्देश दिए गए हैं.
प्रशासन की विभिन्न टीमों ने निर्देशों की पालना में सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर लिया है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि चक्रवाती तूफान तौकते के गुजरात और राजस्थान में प्रवेश के समय कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी विभिन्न कार्य प्रभावित होने की आशंका है. इस समय सबसे बड़ी प्राथमिकता अस्पताल में भर्ती मरीजों की जान बचाने और उन्हें ऑक्सीजन की सप्लाई को निर्बाध रखने की है.
पढ़ें: कोरोना के हालातों को लेकर CM गहलोत ने PM मोदी और रेल मंत्री से फोन पर की बात, जताई ये उम्मीद...
इसके लिए विभिन्न विभागों और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. तूफान के अजमेर जिले में प्रभाव के दौरान प्रशासन के प्रयास निर्बाध बिजली और ऑक्सीजन उपलब्धता पर केंद्रित रहेंगे. साथ ही अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि जिले में कोरोना के उपचार के लिए अधिकृत सभी सरकारी अस्पतालों पर ऑक्सीजन का बंपर स्टॉक रखा जा रहा है.
तौकते तुफान को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश...
दक्षिण पूर्व अरब सागर से उठे तूफान तौकते का असर जालोर में होने की संभावना के चलते रविवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जिले में संभावित चक्रवात के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई में बाधा नहीं होनी चाहिए. इस प्रकार की व्यवस्था रखी जाए. जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि प्रशासन के प्रयासों से और भामाशाहों के सहयोग से अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में हो रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान के लिए राहत भरी खबर, कोरोना के मामलों में आई कमी, आज 10290 मामले आए सामने
वहीं, जिला कलेक्टर ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में चक्रवात की सूचना को देखते हुए पूर्ण तत्परता के साथ सभी आवश्यक तैयारियां कर लेने के निर्देश दिए हैं. चक्रवाती तूफान को देखते हुए विभिन्न सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसके लिए दूरभाष नंबर 02973-222216 और 02973-294455 नम्बर भी जारी किए हैं.
चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर डिस्कॉम हाई अलर्ट, एमडी वीएस भाटी ने की समीक्षा...
अजमेर विद्युत वितरण निगम ने चक्रवाती तूफान तौकते के प्रभाव के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए हाई अलर्ट घोषित किया है. डिस्कॉम ने अस्पतालों और ऑक्सीजन प्लांट पर आपूर्ति को हर हाल में चालू रखने के लिए सभी इंजीनियर्स को विशेष निर्देश जारी किए हैं. इस दौरान डिस्कॉम के सभी 11 जिलों में कंट्रोल रूम भी 24 घण्टे कार्यरत रहेंगे.
नियंत्रण कक्ष सम्पर्क फोन नम्बर...
तौकते चक्रवात को देखते हुए अजमेर डिस्कॉम ने अजमेर जोन, अजमेर शहर वृत्त और अजमेर जिला वृत्त के नियंत्रण कक्ष के नंबर जारी किए हैं. मुख्य अभियंता एम.एल. मीणा ने बताया कि उपभोक्ता के लिए ये नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेंगे. अजमेर शहर वृत्त- 0145-2429903, अजमेर जिला वृत्त- 0145-2629903, अजमेर जोन- 0145-2429196