अजमेर. जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित और नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने बुधवार को शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया. बाद में बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने एलिवेटेड ब्रिज का निरीक्षण किया. बाद में एलिवेटेड ब्रिज निर्माण कर रही ठेकेदार कंपनी आरएसआरडीसी अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) में बन रहे गांधी स्मृति उद्यान का जायजा लेते हुए प्रोजेक्ट को तय समय सीमा में पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
इसी प्रकार जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में बन रहे मेडिसन ब्लॉक का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोजेक्ट से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
पढ़ें- EWS, अल्प और मध्यम आय वर्ग के लिए 1024 फ्लैट और 111 भूखंडों के लिए हो रहे ऑनलाइन आवेदन
बैठक में पीएचईडी अधिकारियों ने जानकारी दी कि महाराणा प्रताप नगर में नई पाइपलाइन के लिए टेंडर एवं जयपुर रोड पर पाइपलाइन शिफ्टिंग के लिए निविदा जारी कर दी गई है. बैठक में स्मार्ट सिटी के चल रहे कार्यों की विस्तृत चर्चा कर प्रत्येक प्रोजेक्ट को पूर्ण करने एवं स्मार्ट सिटी के तहत उपलब्ध वित्तीय संसाधनों का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्यों में गति बनाए रखते हुए निर्धारित समय पर करें. स्मार्ट सिटी परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 700 करोड़ के विभिन्न प्रोजेक्ट पर काम जारी है.