अजमेर. सीबीएसई (CBSE) ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इसमें अजमेर रीजन का परिणाम 99.29 फीसदी रहा है, जो कि सीबीएसई (CBSE) बोर्ड के अजमेर रीजन के पिछले परिणामों की तुलना में सर्वाधिक है. गत वर्ष की तुलना में 11.5 फीसदी अधिक परिणाम रहा. लेकिन इस बार अजमेर रीजन का पृथक से परिणाम जारी नहीं किया गया.
सीबीएसई बोर्ड (CBSE BOARD) की ओर से जारी किए गए परीक्षा परिणाम में इस बार अजमेर रीजन कार्यालय को परिणाम से संबंधित डाटा नहीं मिला है. जबकि हर वर्ष परिणाम जारी होने के 1 घंटे बाद ही अजमेर रीजन कार्यालय को परिणाम से संबंधित डाटा उपलब्ध करवा दिया जाता था. अजमेर रीजन कार्यालय परीक्षा के आंकड़ों के लिए लगातार मुख्यालय पर आईटी सेक्शन से संपर्क करता रहा, लेकिन अजमेर रीजन के आंकड़े देर शाम तक नहीं मिले.
पढ़ेंः RBSC ने जारी किया 10वीं का परिणाम...99.56 प्रतिशत रहा रिजल्ट, सबसे पहले यहां देखें परिणाम
जानकारी के मुताबिक अजमेर रीजन में राजस्थान और गुजरात की 1701 स्कूलों के 12वीं कक्षा के 1 लाख 319 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. सीबीएसई बोर्ड (CBSE BOARD) ने कोरोना महामारी को देखते हुए 10वीं एवं 12वीं परीक्षा नहीं करवाई थी. हालांकि सीबीएसई बोर्ड अब 16 अगस्त से 15 सितंबर तक प्राइवेट श्रेणी के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित करवाने जा रहा है. 12वीं कक्षा के नियमित विद्यार्थी यदि परिणाम से असंतुष्ट रहते हैं तो वह भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
सीबीएसई से पहले राजस्थान बोर्ड ने जारी किए परिणाम
सीबीएसई का परीक्षा परिणाम इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम के बाद में आया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर चुका है. साथ ही शुक्रवार को बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया है. बीते वर्षों में सीबीएसई परीक्षा परिणाम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से पहले जारी करता आया है.