अजमेर. जिले में लोहाखान की रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने नई दिल्ली निवासी अपने पति सद्दाम बार तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. पीड़िता और उसके परिवार के लोगों ने अलवर गेट थाने पहुंचकर पति सद्दाम के खिलाफ दहेज और मौखिक रूप से तीन तलाक देने का मुकदमा दर्ज करवाया है.
जिले में तीन तलाक का यह दूसरा मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने बताया कि 2015 में दिल्ली निवासी सद्दाम के साथ उसका निकाह हुआ था और 2017 में उसके पति ने धर्म परिवर्तन कर किसी पूजा आर्य नामक लड़की के साथ आर्य समाज में शादी कर ली थी. जिसका पता उसे मार्च 2019 में लगा.
इस बात का पता लगने के बाद पति और उसके बीच 6 महीने तक विवाद चलता रहा. काफी समय से दोनों ही अलग रह रहे थे और पिछले काफी समय से दोनों में समझाइश का प्रयास भी किया जा रहा था.
यह भी पढे़ं- धौलपुर : ट्रक-टेंपो में भिड़ंत, एक ही परिवार के 9 लोग घायल
पीड़िता ने बताया कि उसका पति सद्दाम अजमेर पहुंचा और समझाइश का प्रयास किया. लेकिन समझाइश के दौरान सद्दाम ने उसे 3 बार मौखिक रूप से तलाक दे दिया. जिसके बाद मामला बढ़ गया और पीड़िता ने थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ तीन तलाक देने का मुकदमा दर्ज करवा दिया. पीड़िता ने अपने पति पर यह आरोप भी लगाया है कि उसने दो बार जन्म से पहले ही उसके बच्चों को मार दिया और उसे काफी लंबे समय से दहेज के लिए प्रताड़ित भी किया जा रहा था.
यह भी पढे़ं- धौलपुर : पुलिस मुठभेड़ में मारे गए युवकों के परिजनों से मिलने पहुंचे भाजपा और बीएसपी नेता
बता दें कि पीड़िता का पति सद्दाम भी इस दौरान थाने पहुंचा और उसने सभी आरोपों से साफ तौर पर इंकार कर दिया. उसने मौखिक रूप से तीन बार तलाक कहने की बात से इंकार किया है. उसने कहा कि जबरन उसे फंसाया जा रहा है और वह उसे अपने घर ले जाना चाहता है.
पीड़िता के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी पर परिवार के सदस्यों का दबाव ज्यादा है जिस कारण वह इस तरीके की बयान बाजी कर रही है. पति ने आरोप लगाते हुआ कहा कि उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है, लेकिन मैंने दूसरी शादी नहीं की है जो सर्टिफिकेट का फोटो दिखाया जा रहा है वह सब नकली है.