अजमेर. शहर में ठगी का सिलसिला लगातार जारी है. अलवर गेट निवासी व्यक्ति के खाते से एक लाख रुपए निकल गए. जहां पीड़ित ने अलवर गेट थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. शहर में दिनों दिन ऑनलाइन ठगी की वह साइबर क्राइम की घटनाएं अब बढ़ने लगी है.
जहां शातिर ठग लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके खाते की जानकारी वह मोबाइल पर पहुंचे मैसेज की जानकारी ले लेते हैं और उनके खाते में से रकम को निकालकर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं.
गौरव कुमार बेरवा पुत्र बाबूलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अज्ञात ठग ने उसे मोबाइल पर कॉल किया तब ने खुद को पिता का पुराना दोस्त बताया. साथ ही कर्ज की राशि वापस लौटाने की बात कहते हुए बैंक का अकाउंट नंबर और जानकारी देने को कहा. उसने ठग को पिताजी का मित्र समझते हुए बैंक की जानकारी उसको बता दी.
पढ़ेंः जयपुरः सोने के दाम में आया उछाल, कीमत बढ़कर हुई 41150 रुपए
यह जानकारी साझा करते ही उसके खाते से एक लाख निकल गए बैंक में उसका मोबाइल नंबर भी खाते से जुड़ा था. इसकी सूचना उसे मोबाइल पर एसएमएस से प्राप्त हुई तो उसके होश उड़ गए. इसके बाद पीड़ित ने अलवर गेट थाना पुलिस को इसकी सूचना दी और ऑनलाइन ठगी का मुकदमा दर्ज करवाया.
बीते साल में हुई थी यह ठगी की वारदातें
- 8 अगस्त को यह जी सिटी निवासी व्यक्ति के बैंक खाते से 28 हजार की हुई थी ठगी
- 31 दिसंबर को गुड़गांव से अजमेर के लिए वोल्वो का टिकट बुक कराने पर युवती के खाते से ठगों ने निकाल लिए थे एक लाख रुपए
- 16 सितंबर कुमार मोहल्ला निवासी व्यक्ति के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति ने डेबिट कार्ड से 26 हजार निकालने की घटना को अंजाम दिया था
इन बातों का रखें खासतौर से ध्यान
- अनजान व्यक्ति को नहीं बताए बैंक अकाउंट पिन और ओटीपी नंबर
- मोबाइल या लैंडलाइन पर फर्जी कॉल आने पर नहीं करें बातचीत
- खाते या अन्य व्यक्तिगत जानकारियां शेयर नहीं करें और तत्काल पुलिस को दें जानकारी