अजमेर. सफाई कर्मचारी से मारपीट के संबंध पुलिस को भी शिकायत सौंपी गई थी. आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे सफाई कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. इसके लिए उन्होंने जवाब के तौर पर वार्ड नंबर 51 में सफाई व्यवस्था को ठप कर दी है.
उन्होंने नगर निगम आयुक्त डॉ खुशाल यादव से मांग की है कि वह दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें. वरना पूरे जिले में सफाई व्यवस्था को ठप कर दिया जाएगा. वहीं सफाई कर्मचारियों ने कहा कि फिलहाल उनके द्वारा वार्ड 51 में सफाई व्यवस्था को बंद कर दिया गया है.
अगर उनकी मांगों पर जल्द ही सुनवाई नहीं की गई तो कोरोना वैश्विक महामारी के बीच अजमेर शहर में सफाई व्यवस्था को ठप कर दिया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और नगर निगम प्रशासन की होगी.