अजमेर. शहर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार चोरी के मामले में एक आरोपी को 4 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया. मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइंस थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि थाना क्षेत्र के रहने वाले परिवादी गोपाल प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि बालूपुरा स्कूल के समीप खड़ी कार को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया.
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी. वहीं गोपाल प्रसाद ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी कि 28 तारीख को दोपहर लगभग 1 बजे मेवाड़ हॉस्पिटल से ऑपरेशन कराकर वह अपने परिवार सहित घर आया. पीड़ित ने बालूपुरा स्कूल के पास कार को पार्क कर दिया.
पढ़ेंः अलवर में शादी समारोह से जेवरात व पैसों से भरा बैग चोरी, दो दिन पहले भी हुई थी घटना
जब परिवादी ने मौके पर कार को देखा तो कार मौके पर मौजूद थी, जिसके बाद पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया. परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस लाइन निवासी दिलीप सैनी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई 800 कार को भी बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.