अजमेर. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 का 15 महीने से राजस्थान लोक सेवा आयोग रिजल्ट जारी नहीं कर पाया है. जिस कारण काउंसलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थियों का सब्र जवाब देने लगा है. अभ्यर्थियों ने आयोग भवन से 200 मीटर की दूरी पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया है. वहीं रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर उन्होंने गुरुवार को झाड़ू लगाकर विरोध प्रदर्शन भी किया.
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 की 15 माह पहले 978 पदों के लिए परीक्षा हुई थी. डेढ़ माह पहले आरपीएससी ने परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की प्रक्रिया भी पूरी कर ली. बावजूद इसके आरपीएससी ने रिजल्ट जारी नहीं किया.
15 माह से रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने आरपीएससी अधिकारियों सहित शिक्षा मंत्री का दरवाजा भी खटखटा कर देख लिया. लेकिन कहीं से भी सकारात्मक जवाब नहीं मिला. लिहाजा राज्य के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने बुधवार को आरपीएससी सचिव से मुलाकात की. लेकिन यहां से भी कोई सकारात्मक जवाब उन्हें नहीं मिला.
पढ़ेंः अजमेर वक्फ बोर्ड की संपत्ति को निजी बताकर बेचने की कोशिश, न्यायालय ने किया हस्तक्षेप
परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने अब आंदोलन की राह पकड़ ली है. विरोध स्वरूप अभ्यर्थियों ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया है. धरने के दूसरे दिन अभ्यर्थियों ने झाड़ू लगाकर अपना विरोध जताया.
अभ्यार्थियों का कहना है, कि 15 माह से रिजल्ट के इंतजार में वह निजी शिक्षण संस्थाओं में नौकरी नहीं कर पा रहे हैं. जिस कारण कई अभ्यर्थी कर्जदार हो गए हैं. ऐसे में झाड़ू लगाने की नौबत उनके सामने खड़ी हो गई है. लिहाजा प्रतीकात्मक रूप से उन्होंने झाड़ू लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है, कि जब तक आरपीएससी उनका रिजल्ट जारी नहीं कर देती, तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा.