अजमेर. जिले में अवैध निर्माण को लेकर नगर निगम की कार्रवाई से व्यापारियों में डर बैठ गया है. व्यापारी नगर निगम की कार्रवाई की अफवाह से सहम गए. नगर निगम की कार्रवाई से चिंतित व्यापारी बुधवार को नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल से मिले. वहीं आयुक्त से आश्वासन मिलने के बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली.
जिले में नगर निगम से बिना स्वीकृति लिए अवैध निर्माण धड़ल्ले से किए जा रहे हैं. नगर निगम ने कई अवैध निर्माणों को सीज किया है. इस कार्रवाई को लेकर अजमेर के मुख्य बाजारों में भी व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गया. जिसके बाद नगर निगम चूड़ी बाजार, नला बाजार सहित विभिन्न बाजारों में कार्रवाई की जाएगी. इस अफवाह के बाद व्यापारी सुबह 7 बजे से अपनी दुकान पहुंच गए. सभी व्यापारी लामबंद होकर दोपहर में नगर निगम पहुंचे. जहां उन्होंने नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल से मुलाकात की. आयुक्त से मिले आश्वासन के बाद व्यापारियों ने चैन की सांस ली.
यह भी पढ़ें. अजमेर संभागीय आयुक्त ने ताऊसर के बंजारा प्रकरण की जांच जल्द होने का दिया आश्वासन
व्यापारी उमेश सिंह साहनी ने बताया कि अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर निगम की लगातार कार्रवाई हो रही है. जिससे बाजार में भी नगर निगम की ओर से कार्रवाई किए जाने की अफवाह फैल गई. इसी को लेकर व्यापारी चिंतित थे. आयुक्त ने व्यापारियों की चिंता दूर करते हुए कहा कि किसी भी निर्माण कार्य को तोड़ा नहीं जाएगा और ना ही किसी को परेशान किया जाएगा.
साहनी ने बताया कि आयुक्त ने कहा है कि नियम विरुद्ध यदि कोई निर्माण होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी. साथ ही नगर निगम का कोई भी अधिकारी यदि निर्माण तोड़ने की धमकी देता है तो उसकी शिकायत आयुक्त या मेयर से करने के लिए भी कहा गया है.