ETV Bharat / city

अजमेर नगर निगम में अब व्यवसायी और रिहायशी नक्शे ऑनलाइन जारी होंगे - maps online

अजमेर नगर निगम में 13 व्यवसायों के नक्शों की फाइलों का प्रकरण सामने आते ही अब निगम सचेत हो गया है. निगम ने ऑफलाइन नक्शे जारी करने की बजाय अब ऑनलाइन नक्शा जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. निगम का तर्क है कि ऑनलाइन नक्शे की प्रक्रिया से पारदर्शिता बढ़ेगी. वहीं लोगों को नक्शे के लिए नगर निगम के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे.

अजमेर नगर निगम में अब व्यवसायी और रिहायशी नक्शे ऑनलाइन जारी होंगे
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 4:27 PM IST

अजमेर. व्यवसायी और रिहायशी नक्शे के लिए अब नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों के चक्कर लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे. अजमेर नगर निगम में 13 व्यवसायों के नक्शों की फाइल में हुई धांधली के बाद अब ऑफलाइन नक्शे जारी करना बंद कर दिया है. निगम अब ऑनलाइन नक्शे जारी करेगा. इसके लिए नगर निगम के अधिकृत आर्किटेक्ट के पास आवेदन किया जा सकता है. आवेदन कर्ता से आर्किटेक्ट आवश्यक दस्तावेजों के साथ नगर निगम को ऑनलाइन दस्तावेज सब्मिट करेगा.

अजमेर नगर निगम में अब व्यवसायी और रिहायशी नक्शे ऑनलाइन जारी होंगे

वहीं निगम के आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने बताया कि स्मार्ट राज को ऑनलाइन नक्शे का काम दिया गया है. वर्तमान में 35 रिहायशी और तीन कमर्शियल नक्शे ऑनलाइन प्रक्रिया से जारी किए गए हैं. 32 नक्शे अभी लंबित हैं, जिनको निर्धारित समय अवधि में जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद जारी कर दिया जाएगा. ऑनलाइन नक्शा आवेदन की प्रक्रिया के साथ ही पुरानी फिजिकल वेरीफिकेशन की प्रक्रिया भी होगी. रिहायशी और कमर्शियल नक्शों के लिए आवेदन कर्ता www.smartrajapp.urbanrajasthan.gov.in पर आवेदन कर नक्शे का स्टेटस भी देख सकता हैं.

गौरतलब हो कि निगम में 13 कमर्शियल नक्शों की फाइल में हुई धांधली का मामला उजागर होने के बाद निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे. नक्शे की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल ऑनलाइन नक्शा आवेदन की प्रक्रिया शुरू करके नई पहल की है.

अजमेर. व्यवसायी और रिहायशी नक्शे के लिए अब नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों के चक्कर लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे. अजमेर नगर निगम में 13 व्यवसायों के नक्शों की फाइल में हुई धांधली के बाद अब ऑफलाइन नक्शे जारी करना बंद कर दिया है. निगम अब ऑनलाइन नक्शे जारी करेगा. इसके लिए नगर निगम के अधिकृत आर्किटेक्ट के पास आवेदन किया जा सकता है. आवेदन कर्ता से आर्किटेक्ट आवश्यक दस्तावेजों के साथ नगर निगम को ऑनलाइन दस्तावेज सब्मिट करेगा.

अजमेर नगर निगम में अब व्यवसायी और रिहायशी नक्शे ऑनलाइन जारी होंगे

वहीं निगम के आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने बताया कि स्मार्ट राज को ऑनलाइन नक्शे का काम दिया गया है. वर्तमान में 35 रिहायशी और तीन कमर्शियल नक्शे ऑनलाइन प्रक्रिया से जारी किए गए हैं. 32 नक्शे अभी लंबित हैं, जिनको निर्धारित समय अवधि में जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद जारी कर दिया जाएगा. ऑनलाइन नक्शा आवेदन की प्रक्रिया के साथ ही पुरानी फिजिकल वेरीफिकेशन की प्रक्रिया भी होगी. रिहायशी और कमर्शियल नक्शों के लिए आवेदन कर्ता www.smartrajapp.urbanrajasthan.gov.in पर आवेदन कर नक्शे का स्टेटस भी देख सकता हैं.

गौरतलब हो कि निगम में 13 कमर्शियल नक्शों की फाइल में हुई धांधली का मामला उजागर होने के बाद निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे. नक्शे की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल ऑनलाइन नक्शा आवेदन की प्रक्रिया शुरू करके नई पहल की है.

Intro:अजमेर। अजमेर नगर निगम में 13 व्यवसाय की नसों की फाइलों का प्रकरण सामने आते ही अब नगर निगम छाछ को भी फूंक फूंक कर पी रहा है निगम ने ऑफलाइन नक्शे जारी करने की बजाय अब ऑनलाइन नक्शा जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है नगर निगम का तर्क है कि ऑनलाइन नक्शे की प्रक्रिया से पारदर्शिता बढ़ेगी। वहीं लोगों को नक्शे के लिए नगर निगम के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे।

अजमेर में व्यवसाय और रिहायशी नक्शे के लिए अब नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों के चक्कर लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे। अजमेर नगर निगम में 13 व्यवसाय की नसों की फाइल में हुई धांधली के बाद अब ऑफलाइन अच्छे जारी करना बंद कर दिया है। नगर निगम अब ऑनलाइन नक्शे जारी करेगा इसके लिए नगर निगम के अधिकृत आर्किटेक्ट के पास आवेदन किया जा सकता है। आवेदन कर्ता से आर्किटेक्ट आवश्यक दस्तावेजों के साथ नगर निगम को ऑनलाइन दस्तावेज़ समिट करेगा। नगर निगम के आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने बताया कि स्मार्ट राज को ऑनलाइन नक्शे का काम दिया गया है। वर्तमान में 35 रिहायशी और तीन कमर्शियल नक्शे ऑनलाइन प्रक्रिया से जारी किए गए हैं। वहीं 32 नक्शे अभी लंबित हैं जिनको निर्धारित समय अवधि में जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद जारी कर दिया जाएगा। ऑनलाइन नक्शा आवेदन की प्रक्रिया के साथ ही पुरानी फिजिकल वेरीफिकेशन की प्रक्रिया भी होगी....
बाइट- चिन्मयी गोपाल-आयुक्त नगर निगम

रिहायशी और कमर्शियल नक्शों के लिए आवेदन कर्ता www.smartrajapp.urbanrajasthan.gov.in पर आवेदन कर नक्शे का स्टेटस भी देख सकता है। बता दें कि नगर निगम में 13 कमर्शियल नक्शों की फाइल में हुई धांधली का मामला उजागर होने के बाद नगर निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे। नक्शे की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल ऑनलाइन नक्शा आवेदन की प्रक्रिया शुरू करके नई पहल की है।


Body:प्रियांक शर्मा अजमेर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.