अजमेर. श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने नगर निगम कर्मियों पर मनमाने तरीके से दुकानदारों से मास्क के नाम पर चालान कर वसूली करने का आरोप लगाया है. व्यापारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते ज्यादातर दुकानों पर दुकानदार ग्राहकों के अभाव में खाली बैठे रहते हैं. व्यवसाय पहले ही नहीं है. वहीं नगर निगम कर्मी मास्क का चालान काट कर दुकानदारों को परेशान कर रहे हैं.
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के बैनर तले नगर निगम में जुटे व्यापारियों ने उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता से मास्क के नाम पर मनमानी वसूली पर रोक लगाने की मांग की है. व्यापारियों ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से व्यापार की गति मंद है. ग्राहक दुकानों पर काम आ रहे हैं. ऐसे में ज्यादातर समय दुकानों पर दुकानदार खाली ही बैठे रहते हैं.
इस दौरान कुछ खाने पीने या चाय पीने के वक्त दुकानदार मास्क मुंह से नीचे कर लेते हैं. इस दौरान नगर निगम कर्मी आकर दुकानदार का चालान काट देते हैं. जो सरासर गलत है. दुकान में कोई भी नहीं होने के बावजूद यदि कुछ देर के लिए दुकानदार मास्क हटा भी लेता है तो उसके खिलाफ चालान करना गलत है. महासंघ के पदाधिकारी महेंद्र बंसल ने चेतावनी दी है कि निगमकर्मी की मनमानी वसूली को नहीं रोका गया तो व्यापारी आंदोलन करेंगे.
पढ़ें- अजमेर: प्राध्यापक भर्ती परीक्षा-2018 के लिए टीटी कॉलेज में कॉउंसलिंग जारी
महासंघ के सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि दुकान पर रहते हुए दुकानदार खाएगा पिएगा. ऐसे में उसे मास्क भी हटाना पड़ेगा. लालवानी ने बताया कि कोरोना की वजह से बाजारों में ग्राहकी पहले ही कमी है. ऐसे में मास्क के नाम पर मनमानी वसूली पर रोक लगनी चाहिए. व्यापारी स्वयं समझदार हैं, और कोरोना संक्रमण की रोक थाम के लिए सजग है.