अजमेर. केंद्रीय जेल कभी उत्तर भारत की सबसे प्राचीन और सुरक्षित जेलों में शुमार मानी जाती रही है. लेकिन वर्तमान में जेल की सुरक्षा में सेंध लग रही है. सबसे सुरक्षित जेल में आए दिन मोबाइल और सिम कार्ड मिल रहे हैं.
इस बार जेल के बेरिक नंबर 12 में दो मोबाइल सिम कार्ड के साथ मिले हैं. जाहिर है दोनों मोबाइल का उपयोग जेल में कैद कैदी कर रहे थे. लेकिन सवाल यह उठता है कि जेल में इतनी सुरक्षा के बावजूद मोबाइल पहुंचे कैसे ? जेल प्रशासन ने जेल परिसर में मिले दोनों मोबाइल सिविल लाइंस थाना पुलिस को दिए हैं.
पढ़ेंः जेल में चलाया सर्च ऑपरेशन, मोबाइल-चार्जर समेत अन्य सामान बरामद, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
साथ ही अज्ञात कैदियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया है. एएसपी सिटी सुनील कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई जारी है. जेल प्रशासन की ओर से सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों मोबाइल की जांच की जा रही है. मोबाइल सिम किसके नाम है और इसका उपयोग जेल मैं कौन कर रहा था, इसकी पड़ताल की जा रही है. साथ ही मोबाइल से किन-किन लोगों से बातचीत की गई है इसका डाटा भी मोबाइल कंपनियों के माध्यम से जुटाया जा रहा है.