केकड़ी (अजमेर). केकड़ी के धून्धरी के पास रविवार को खारी नदी में बहे बच्चे का शव सोमवार को सुबह रामथला के पास मिला. बच्चे के शव को एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने खारी नदी से बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें : करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
बता दें कि रविवार को दोपहर दो बच्चे खारी नदी में नहाते समय पानी के तेज बहाव के साथ बह गए थे. जिनमें से एक को तो ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया था, लेकिन दूसरा बच्चा हनुमान कहार पानी के तेज बहाव में बह गया था. जिसके बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने बच्चे की काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया था.
पढ़ें- भरतपुरः युवक को जेब कतरों का विरोध करना पड़ा भारी...जमकर की पिटाई
नदी का बहाव तेज होने और बारिश के चलते भी रेस्क्यु करने में टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अंधेरा पड़ने पर रेस्क्यु बंद कर दिया गया था. सोमवाक सुबह धून्धरी से करीब सात किलोमीटर दूर रामथला के पास बच्चे का शव मिला. जिसे एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला. पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.