अजमेर. एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2018 में मसूदा के पास जंगलों में एक युवक की गला काटकर हत्या हो गई थी. युवक की लाश मिलने पर पुलिस ने काफी खोजबीन की, लेकिन न तो मृतक की शिनाख्त हो सकी और न ही आरोपी पकड़ा जा सका.
वहीं गत 24 फरवरी को मां और बेटे का गला कटा शव मिला, जिसकी जांच में आरोपी महेंद्र मेहरात के खिलाफ सबूत मिले थे. आरोपी ने पूछताछ के दौरान मां और बेटे की हत्या करना कबूल लिया. इसी दौरान मृतका के देवर राजू के संबंध में जब आरोपी से पूछताछ की तो वह पुलिस को काफी समय गुमराह करता रहा. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने कबूल किया कि 2 साल पहले उसने ही गला रेतकर राजू को मौत के घाट उतारा था. मृतका कलावती के रास्ते से उसे हटाकर संबंध बना लिए थे.
यह भी पढ़ें: जब अपनी ही सरकार पर सवाल उठाकर खुद संभलना पड़ा डिप्टी CM को...
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी महेंद्र पहले ही अपनी दीदी की हत्या के जुर्म में खुली जेल में सजायाफ्ता चल रहा था. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम की मेहनत के कारण ही ब्लाइंड मर्डर से पर्दा हट सका है. वहीं पकड़े गए आरोपी से और भी पूछताछ की जा रही है, जहां पुलिस अधीक्षक और राष्ट्रदीप ने बताया कि आरोपी को हाल-फिलहाल बापर्दा रखा गया है.
मामले में आरोपी से और भी कई तथ्यों का उजागर हो सकता है. जहां आरोपी साल 2018 से हत्या करने के बाद भी आराम से घूम रहा था. लेकिन दूसरी हत्या मामले में उसकी गिरफ्तारी होने के बाद साल 2018 के ब्लाइंड मर्डर मामले में जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.