ETV Bharat / city

अजमेर में सभी उपखंड पर बीजेपी कार्यकर्त्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा - अजमेर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा

बीजेपी कार्यकर्त्ताओं ने अजमेर के सभी उपखंड पर राज्य सरकार के नाम उपखंड अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में पानी और बिजली के 2 महीने के बिल माफ करने सहित 10 मांगे हैं.

Ajmer news, Ajmer BJP, BJP workers hand over letter to Chief Minister
अजमेर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : May 26, 2020, 4:39 PM IST

अजमेर. जिले में बीजेपी कार्यकर्त्ताओं ने सभी उपखंड क्षेत्रों में राज्य सरकार के नाम उपखंड अधिकारियों को 10 सूत्रीय ज्ञापन दिए हैं. इस दौरान पुष्कर के नरवर और खोड़ा गणेश के बीजेपी मंडल के कार्यकर्त्ताओं ने एसडीओ से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौपा है.

अजमेर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

नरवर बीजेपी मंडल के अध्यक्ष कन्हैया लाल यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी अर्तिका शुक्ला को सौपा. यादव ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन में लोग घरों में रहने को मजबूर हैं, उनका रोजगार छिन गया है. कई लोगों के लिए परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है. इस दौरान कारखाने लघु उद्योग बंद है. इसके बावजूद भी सरकार ने पुरानी रीडिंग के हिसाब से उन्हें पानी बिजली का भुगतान करने के लिए कहा है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि पानी बिजली का 2 माह का बिल सरकार माफ करें. इसके अलावा सरकारी बीएलओ के माध्यम से बाटी गई खाद्य सामग्री में कई तरह की अनियमितताएं हैं, जिन्हें दुरुस्त किया जाए. वहीं निजी विद्यालय की 3 माह की फीस सरकार भरें, ताकि अभिभावकों से विद्यालय फीस नहीं ले सके. केंद्र सरकार की ओर से दिए जा रहे 2 माह के खाद्यान्न में कपड़े सिलने वाले दर्जी, फोटोग्राफर और वीडियो ग्राफर, लोक कलाकारों और जिम संचालकों को भी उसमें शामिल किया जाए.

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार ने पलटा आदेश, अब 8 घंटे ही काम करेंगे मजदूर

इसके अलावा पंजीकृत मजदूर, श्रमिकों को मिलने वाली ढाई हजार रुपए की नगद सहायता उन श्रमिकों को भी दी जाए जिनके बैंक खाते नहीं है. एनएफएसए में पात्र व्यक्तियों को सरकार की घोषणा अनुसार खाद्य सुरक्षा योजना में तुरंत जोड़ा जाए. स्टांप शुल्क की बढ़ाई गई दरें वापस हो, पेट्रोल डीजल पर वैट घटाया जाए. केंद्र सरकार की ओर से 2 माह तक दिए जाने वाले खाद्य वितरण की सूची सार्वजनिक की जाए. कोविड-19 जांच अधिक संख्या में की जाए.

अजमेर. जिले में बीजेपी कार्यकर्त्ताओं ने सभी उपखंड क्षेत्रों में राज्य सरकार के नाम उपखंड अधिकारियों को 10 सूत्रीय ज्ञापन दिए हैं. इस दौरान पुष्कर के नरवर और खोड़ा गणेश के बीजेपी मंडल के कार्यकर्त्ताओं ने एसडीओ से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौपा है.

अजमेर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

नरवर बीजेपी मंडल के अध्यक्ष कन्हैया लाल यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी अर्तिका शुक्ला को सौपा. यादव ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन में लोग घरों में रहने को मजबूर हैं, उनका रोजगार छिन गया है. कई लोगों के लिए परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है. इस दौरान कारखाने लघु उद्योग बंद है. इसके बावजूद भी सरकार ने पुरानी रीडिंग के हिसाब से उन्हें पानी बिजली का भुगतान करने के लिए कहा है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि पानी बिजली का 2 माह का बिल सरकार माफ करें. इसके अलावा सरकारी बीएलओ के माध्यम से बाटी गई खाद्य सामग्री में कई तरह की अनियमितताएं हैं, जिन्हें दुरुस्त किया जाए. वहीं निजी विद्यालय की 3 माह की फीस सरकार भरें, ताकि अभिभावकों से विद्यालय फीस नहीं ले सके. केंद्र सरकार की ओर से दिए जा रहे 2 माह के खाद्यान्न में कपड़े सिलने वाले दर्जी, फोटोग्राफर और वीडियो ग्राफर, लोक कलाकारों और जिम संचालकों को भी उसमें शामिल किया जाए.

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार ने पलटा आदेश, अब 8 घंटे ही काम करेंगे मजदूर

इसके अलावा पंजीकृत मजदूर, श्रमिकों को मिलने वाली ढाई हजार रुपए की नगद सहायता उन श्रमिकों को भी दी जाए जिनके बैंक खाते नहीं है. एनएफएसए में पात्र व्यक्तियों को सरकार की घोषणा अनुसार खाद्य सुरक्षा योजना में तुरंत जोड़ा जाए. स्टांप शुल्क की बढ़ाई गई दरें वापस हो, पेट्रोल डीजल पर वैट घटाया जाए. केंद्र सरकार की ओर से 2 माह तक दिए जाने वाले खाद्य वितरण की सूची सार्वजनिक की जाए. कोविड-19 जांच अधिक संख्या में की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.