अजमेर. नागरिक संशोधन कानून और पंचायती राज चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता जिले में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. इसी संदर्भ में बुधवार को शहर पहुंचे भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष भूतड़ा ने कहा कि बीजेपी सभी मंडलों में बूथ स्तर तक जनसंपर्क अभियान और सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस का असली चेहरा आमजन के सामने पेश करेगी.
बता दें कि अजमेर में इंडिया मोटर चौराहे पर स्थित स्वामी कॉन्पलेक्स के सभागार में बीजेपी अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि 70 वर्षो से देश में विस्थापित अपने आपको बदनसीब समझते थे. उनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मसीहा बनकर आए हैं. जिनके नेतृत्व में भारत सरकार ने नागरिक संशोधन कानून बनाया, लेकिन कांग्रेस और उसके समर्थक देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. भूतड़ा ने कहा कि महात्मा गांधी पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लियाकत समझौते में इसका समर्थन किया था. वहीं सन 2012 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी इसका समर्थन किया. बावजूद इसके प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता को भड़का रहे हैं. भूतड़ा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया.
पढ़ेंः स्पेशल: पाक से आए 8 लोगों को मिली नागरिकता, सर्टिफिकेट मिलने पर हुए भावुक
वहीं पंचायती राज चुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस निकाय चुनाव की तरह पंचायती राज चुनाव में भी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का मानस बना रही है. उनका आरोप है कि कांग्रेस पंचायती राज चुनाव को लेकर डरी हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के 1 वर्ष के शासन में एक ढेला भी जिले में विकास कार्य पर खर्च नहीं किया गया. बता दें कि गुरुवार को अजमेर में भाजपा की जिला स्तरीय बैठक होगी, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का भी शिरकत करने का कार्यक्रम है.