अजमेर. वसुंधरा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार और कांग्रेस के उदयपुर में होने जा रहे चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir Scheduled in Udaipur) को लेकर जमकर हमला बोला है. राठौड़ जयपुर से मेड़ता जाते हुए गुरुवार को कुछ समय पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के अजमेर फॉयसागर रोड आवास पर ठहरे थे. जहां बीजेपी देवनानी सहित बीजेपी कार्यकर्त्ताओ से मुलाकात कर पुष्कर होते हुए मेड़ता के लिए रवाना हो गए.
चिंता अपनी नहीं जनता की करे सरकार: मीडिया के बीच बीजेपी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कांग्रेस के चिंतन शिविर (BJP Rajendra Singh Rathod On Congress) को लेकर अपने अंदेशे बताए. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस अपने भीतरी अंतर्कलह को ढंकने के लिए दोबारा चिंतन शिविर कर रही है. बोले प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का आधे से भी ज्यादा सफर तय हो चुका है और अब प्रदेश में सरकार को अपनी चिंता है इसलिए चिंतन शिविर कर रही है. जबकि कांग्रेस सरकार को चिंता प्रदेश में बढ़ रहे अपराधियों पर अंकुश कैसे लगाया जाए इसकी करनी चाहिए.
चिता जलनी तय: राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार को चिंता महिलाओं के साथ बढ़ रही रेप और अत्याचार की घटनाओं को कैसे रोका जाए इसकी होनी चाहिए? प्रदेश में अपराध बड़ा मुद्दा बन गया है. उन्होंने कहा कि पीने के पानी और बिजली की कटौती ने राजस्थान की जनता को ऐसा दंश दिया है जिसको झेलना आसान नहीं. इन हालातों के मद्देनजर राठौड़ को लगता है कि सरकार का जाना तय माना जाना चाहिए. उन्होंने बड़ी बात कही. बोले- समय का चक्र सरकार की चिता जलाने को तैयार है.
जगह जगह हुआ स्वागत: राठौड़ के अजमेर (Rajendra Rathod In Ajmer) पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्त्ताओ ने उनका स्वागत किया. देवनानी के आवास पर दोनों नेताओं के बीच प्रदेश की सियासत और मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. राठौड़ करीब 15 मिनट के आवास पर रुके. यहां कुछ स्थानीय बीजेपी कार्यकर्त्ताओं ने उनसे मुलाकात की. बाद में राठौड़ के साथ देवनानी भी पुष्कर के लिए रवाना हो गए. तिलोरा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने राठौड़ का जोरदार स्वागत किया. जिला सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह मझेवला ने राठौड़ को ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती और पेयजल समस्या और ग्राम पंचायतों की समस्याओं के बारे में भी बताया. यहां से राठौड़ मेड़ता के लिए रवाना हो गए.