ETV Bharat / city

अजमेर: गहलोत सरकार की विफलताओं के खिलाफ BJP का हल्ला बोल, देवनानी ने लगाया आरोप - Ajmer News

गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी ने हल्ला बोल कर दिया है. इसीके तहत अजमेर में शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन में शामिल विधायक वासुदेव देवनानी ने गहलोत सरकार पर जमकर आरोप लगाए.

Gehlot government, अजमेर न्यूज
गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 8:22 PM IST

अजमेर. प्रदेश में गहलोत सरकार की विफलताओं के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले के बाहर बड़ी संख्या में शहर भाजपा के कार्यकर्ता जुटे. यहां पर वरिष्ठ नेताओं ने सरकार की विफलताओं के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. इसके बाद रैली के रूप में प्रदर्शन करते हुए भाजपाई कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल

यह भी पढ़ें. Special: गहलोत-पायलट के बीच अब भी नहीं है सब कुछ ठीक, पायलट कैंप के विधायकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

गहलोत सरकार के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. देवनानी ने आरोप लगाया कि प्रदेश की गहलोत सरकार की वजह से महंगाई बढ़ी है. लॉकडाउन और कोरोना काल में भी सरकार ने पेट्रोल डीजल से ढाई हजार करोड़ रुपया कमाया है. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा है. 29 लाख प्रदेश में बेरोजगार है. जबकि सरकार ने महज एक लाख 60 हजार बेरोजगारों को बता दिया है.

सरकार कब चली जाए पता नहीं, इसलिए बीजेपी कर रही जनजागरण

देवनानी ने कहा कि गहलोत सरकार ने किसानों का ऋण माफ नहीं किया देश में सबसे महंगी बिजली राजस्थान में है. उन्होंने ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार में अंतर कलह कम नहीं हुई है. सरकार में ही विधायक मुरारी लाल मीणा, रमेश मीणा और वेद प्रकाश सोलंकी ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की है. देवनानी ने कहा कि सरकार कब चली जाए. इसलिए भाजपा जन जागरण कर रही है कि जनता सावधान हो जाओ. यह सरकार अपने अंतर कलह से कब चली जाए कोई भरोसा नहीं है.

यह भी पढ़ें. विधायक गणेश घोघरा के बाद रामकेश मीणा ने भी कहा- आदिवासियों का धर्म हिंदू नहीं है

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास का काम ठप पड़ा है. अजमेर में केंद्र की योजना स्मार्ट सिटी के तहत ही काम हो रहे हैं. जनता गहलोत सरकार से त्रस्त है. भाजपा के प्रवक्ता सैयद अफसान चिश्ती ने कहा कि राजस्थान प्रदेश नहीं परिवार है और परिवार के मुखिया सीएम अशोक गहलोत है. महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है. जिस को रोक पाने में गहलोत सरकार विफल हो रही है. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए.

गहलोत सरकार पर जनविरोधी सरकार होने का आरोप

शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा ने गहलोत सरकार को जनविरोधी सरकार होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ कई मुद्दे हैं. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से कई वादे किए थे. इनमें बिजली का बिल माफ करने का भी वादा सरकार ने किया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया. प्रदर्शन में शहर भाजपा, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा नगर निगम मेयर ब्रजलता हाडा, डिप्टी मेयर नीरज जैन, पूर्व डिप्टी मेयर संपत सांखला, भाजपा के पार्षद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अजमेर. प्रदेश में गहलोत सरकार की विफलताओं के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले के बाहर बड़ी संख्या में शहर भाजपा के कार्यकर्ता जुटे. यहां पर वरिष्ठ नेताओं ने सरकार की विफलताओं के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. इसके बाद रैली के रूप में प्रदर्शन करते हुए भाजपाई कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल

यह भी पढ़ें. Special: गहलोत-पायलट के बीच अब भी नहीं है सब कुछ ठीक, पायलट कैंप के विधायकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

गहलोत सरकार के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. देवनानी ने आरोप लगाया कि प्रदेश की गहलोत सरकार की वजह से महंगाई बढ़ी है. लॉकडाउन और कोरोना काल में भी सरकार ने पेट्रोल डीजल से ढाई हजार करोड़ रुपया कमाया है. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा है. 29 लाख प्रदेश में बेरोजगार है. जबकि सरकार ने महज एक लाख 60 हजार बेरोजगारों को बता दिया है.

सरकार कब चली जाए पता नहीं, इसलिए बीजेपी कर रही जनजागरण

देवनानी ने कहा कि गहलोत सरकार ने किसानों का ऋण माफ नहीं किया देश में सबसे महंगी बिजली राजस्थान में है. उन्होंने ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार में अंतर कलह कम नहीं हुई है. सरकार में ही विधायक मुरारी लाल मीणा, रमेश मीणा और वेद प्रकाश सोलंकी ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की है. देवनानी ने कहा कि सरकार कब चली जाए. इसलिए भाजपा जन जागरण कर रही है कि जनता सावधान हो जाओ. यह सरकार अपने अंतर कलह से कब चली जाए कोई भरोसा नहीं है.

यह भी पढ़ें. विधायक गणेश घोघरा के बाद रामकेश मीणा ने भी कहा- आदिवासियों का धर्म हिंदू नहीं है

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास का काम ठप पड़ा है. अजमेर में केंद्र की योजना स्मार्ट सिटी के तहत ही काम हो रहे हैं. जनता गहलोत सरकार से त्रस्त है. भाजपा के प्रवक्ता सैयद अफसान चिश्ती ने कहा कि राजस्थान प्रदेश नहीं परिवार है और परिवार के मुखिया सीएम अशोक गहलोत है. महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है. जिस को रोक पाने में गहलोत सरकार विफल हो रही है. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए.

गहलोत सरकार पर जनविरोधी सरकार होने का आरोप

शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा ने गहलोत सरकार को जनविरोधी सरकार होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ कई मुद्दे हैं. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से कई वादे किए थे. इनमें बिजली का बिल माफ करने का भी वादा सरकार ने किया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया. प्रदर्शन में शहर भाजपा, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा नगर निगम मेयर ब्रजलता हाडा, डिप्टी मेयर नीरज जैन, पूर्व डिप्टी मेयर संपत सांखला, भाजपा के पार्षद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.